{"_id":"685e7bc90695aa25f509170c","slug":"sehore-news-lord-jagannaths-procession-taken-out-on-the-lines-of-puri-in-sehore-devotees-pulled-the-chariot-sehore-news-c-1-1-noi1381-3105429-2025-06-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore News: पुरी की तर्ज पर सीहोर में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, श्रद्धालुओं ने खींचा रथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore News: पुरी की तर्ज पर सीहोर में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, श्रद्धालुओं ने खींचा रथ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Fri, 27 Jun 2025 07:53 PM IST
सार
जगदीश मंदिर छावनी से भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलदाऊ की प्रतिमाएं विधि-विधान से अभिषेक और महाआरती के बाद तीन किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में निकाली गईं। रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रस्सी खींचकर रथ को खींचा।
विज्ञापन
रथ यात्रा भव्य रूप से स्वागत हुआ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पुरी की तर्ज पर शहर में जगदीश मंदिर टाट बाबा परमार क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को भव्य रथ यात्रा निकाली गई। इस मौके पर शहर के अनेक स्थानों पर रथ में सवार भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलदाऊ का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचा। रथ को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और प्रतीक के तौर पर रस्सी भी लगाई थी। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
छावनी स्थित जगदीश मंदिर में सुबह यहां मौजूद आधा दर्जन से अधिक पंडितों ने गर्भगृह से प्रभु को निकाला और भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बड़े भाई बलदाऊ आदि का पूर्ण विधि-विधान से अभिषेक कराया। इसके बाद महा आरती के पश्चात बड़ी संख्या में भजन मंडली के द्वारा ढोल-नगाड़े के साथ भगवान करीब तीन किलोमीटर से अधिक भ्रमण निकले, अब रात्रि को शहर के मंडी स्थित श्रीराम मंदिर में विश्राम के बाद भगवान को शनिवार को पुन: शहर के छावनी स्थित जगदीश मंदिर में विराजमान किया जाएगा।
दोपहर 12 बजे से शुरू हुई रथ यात्रा, अनेक स्थानों पर बरसाए पुष्प
जगदीश मंदिर टाट बाबा परमार क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य रथ यात्रा इस साल भी आस्था और उत्साह के साथ निकाली गई। चल समारोह के अध्यक्ष सुरेश गब्बर परमार ने दोपहर बारह बजे शहर के छावनी से जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हुई। रथ में विराजमान होने वाली भगवान जगदीश, बलदाऊ और सुभद्रा की विशेष मूर्तियां का शृंगार किया गया था। रथ यात्रा दोपहर जगदीश मंदिर सब्जी मंडी से शुरू होकर नमक चौराहा, बड़ा बाजार होते हुए शहर के मंडी स्थित बाबा मंदिर पहुंचीं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचा।
रथ को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और प्रतीक के तौर पर रस्सी भी लगाई थी। जिससे श्रद्धालुओं के धक्के और रस्सी खींचने पर रथ आगे बढ़ा। इसमें श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा। रथ यात्रा के दौरान राधा कृष्ण की जोड़ी प्रदर्शन करते हुए चल रबी थी। इसके साथ ही उज्जैन के कलाकार डमरू और ताशों के साथ आकर्षण का केंद्र थे। समाज के लोग डांडिया खेलते हुए चल रहे थे। ज्ञात रहे कि परमार समाज के राज गुरु 232 मंदिरों के जीर्णोद्धार व अखिल भारतीय धर्म संघ के अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्री 1008 पंडित काशीप्रसाद कटारे की प्रेरणा से इस मंदिर का जीर्णोद्धार सन 1961 में परमार समाज ने किया था। इसके बाद से यहां हर साथ रथ यात्रा निकाली जा रही है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
छावनी स्थित जगदीश मंदिर में सुबह यहां मौजूद आधा दर्जन से अधिक पंडितों ने गर्भगृह से प्रभु को निकाला और भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बड़े भाई बलदाऊ आदि का पूर्ण विधि-विधान से अभिषेक कराया। इसके बाद महा आरती के पश्चात बड़ी संख्या में भजन मंडली के द्वारा ढोल-नगाड़े के साथ भगवान करीब तीन किलोमीटर से अधिक भ्रमण निकले, अब रात्रि को शहर के मंडी स्थित श्रीराम मंदिर में विश्राम के बाद भगवान को शनिवार को पुन: शहर के छावनी स्थित जगदीश मंदिर में विराजमान किया जाएगा।
दोपहर 12 बजे से शुरू हुई रथ यात्रा, अनेक स्थानों पर बरसाए पुष्प
जगदीश मंदिर टाट बाबा परमार क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य रथ यात्रा इस साल भी आस्था और उत्साह के साथ निकाली गई। चल समारोह के अध्यक्ष सुरेश गब्बर परमार ने दोपहर बारह बजे शहर के छावनी से जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हुई। रथ में विराजमान होने वाली भगवान जगदीश, बलदाऊ और सुभद्रा की विशेष मूर्तियां का शृंगार किया गया था। रथ यात्रा दोपहर जगदीश मंदिर सब्जी मंडी से शुरू होकर नमक चौराहा, बड़ा बाजार होते हुए शहर के मंडी स्थित बाबा मंदिर पहुंचीं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचा।
रथ को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और प्रतीक के तौर पर रस्सी भी लगाई थी। जिससे श्रद्धालुओं के धक्के और रस्सी खींचने पर रथ आगे बढ़ा। इसमें श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा। रथ यात्रा के दौरान राधा कृष्ण की जोड़ी प्रदर्शन करते हुए चल रबी थी। इसके साथ ही उज्जैन के कलाकार डमरू और ताशों के साथ आकर्षण का केंद्र थे। समाज के लोग डांडिया खेलते हुए चल रहे थे। ज्ञात रहे कि परमार समाज के राज गुरु 232 मंदिरों के जीर्णोद्धार व अखिल भारतीय धर्म संघ के अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्री 1008 पंडित काशीप्रसाद कटारे की प्रेरणा से इस मंदिर का जीर्णोद्धार सन 1961 में परमार समाज ने किया था। इसके बाद से यहां हर साथ रथ यात्रा निकाली जा रही है।