सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore News ›   Sehore News: Panchayat secretary in Ashta turns out to be a property worth 5.82 crores

Sehore News: आष्टा में पंचायत सचिव निकला 5.82 करोड़ का आसामी, 12 घंटे चली लोकायुक्त की छापेमारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Mon, 30 Dec 2024 01:30 PM IST
सार

शाजापुर जिले की ग्राम पंचायत हरूखेड़ी में पदस्थ पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के पास आय से अधिक संपत्ति का मामला उज्जैन लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई में सामने आया है। जमीन और वाहनों समेत 5.82 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला।

विज्ञापन
Sehore News: Panchayat secretary in Ashta turns out to be a property worth 5.82 crores
पंचायत सचिव के ठिकानों पर छापामारी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आष्टा में तीन दिन पहले पंचायत सचिव के आष्टा, कालापीपल के ठिकानों पर उज्जैन की लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान लोकायुक्त को पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा का आष्टा में पेट्रोल पंप में पार्टनरशिप और टाइल्स की दुकान भी पाई गई। वहां से कुल 5.82 करोड़ की संपत्ति मिली है।

Trending Videos


शाजापुर जिले की ग्राम पंचायत हरूखेड़ी में पदस्थ पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के आष्टा स्थित मकान, दुकान में गुरुवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की थी। करीब 12 घंटे तक चली जांच, पड़ताल के बाद टीम जमीन आदि के महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ ले गई थी। टीम ने सचिव की संपत्ति का ब्योरा निकाला है। आंकलन में सचिव के पास आष्टा में ही मकान, दुकान, जमीन, वाहन सहित अन्य सभी को मिलाकर पांच करोड़ 82 लाख रुपये की संपत्ति होना सामने आया है। अब यह संपत्ति कैसे सचिव ने जुटाई उसकी भी जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिलने पर एक साथ लोकायुक्त की टीम ने पंचायत सचिव की कालापीपल, बमूलिया मुछाली, आष्टा स्थित मकान में कार्रवाई की थी। उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक खुद 15 सदस्यीय टीम के साथ पांच वाहनों से अलसुबह 5.30 बजे आष्टा पहुंचे थे। उन्होंने दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति का ब्योरा निकाला तो पंचायत सचिव पौने 6 करोड़ से अधिक का आसामी निकला है। कालापीपल, बमूलिया मुच्छाली की संपत्ति अलग बताई जा रही है।

ब्याज से पैसा देने के भी दस्तावेज मिले
सचिव से बेनामी संपत्ति मिलने के बाद लोकायुक्त टीम कड़ी दर कड़ी जानकारी जुटा रही है। प्रारंभिक जानकारी में टीम को यह भी पता चला है कि पंचायत सचिव ब्याज से भी लोगों को उधार पैसा देता था। कितने पैसे ब्याज से दिए अभी उसका पता नहीं चल पाया है। टीम अब किन लोगों को कितनी राशि दी गई उसके बारे में भी डिटेल खंगाल रही है। इस संबंध में डीएसपी लोकायुक्त उज्जैन राजेश पाठक का कहना है कि पंचायत सचिव के दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति का आंकलन किया गया है। जिसमें करीब 5 करोड़ 82 लाख रुपये की संपत्ति सामने आई है। जांच-पड़ताल जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed