{"_id":"6883482d75b281c93909f249","slug":"sehore-news-rain-turns-tin-shed-into-death-trap-worker-dies-of-electrocution-in-sehore-village-sehore-news-c-1-1-noi1381-3206929-2025-07-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore News: बारिश में टीन शेड बना मौत का कारण, करंट की चपेट में आने से गई मजदूर की जान; परिजन बेहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore News: बारिश में टीन शेड बना मौत का कारण, करंट की चपेट में आने से गई मजदूर की जान; परिजन बेहाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Fri, 25 Jul 2025 08:17 PM IST
विज्ञापन
सार
Sehore News: सीहोर में तेज बारिश के दौरान टीन शेड में करंट फैलने से झाबुआ निवासी मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के मजदूर ऐलू के परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिजली का करंट लगने से मजदूर की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीहोर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बकतरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां तेज बारिश के दौरान एक टीन शेड के मकान में करंट फैल जाने से वहां रह रहे मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि मृतक झाबुआ जिले का रहने वाला था और मजदूरी के लिए बकतरा गांव में रह रहा था।

Trending Videos
काम न मिलने पर घर में ही था मजदूर
जानकारी के अनुसार, मृतक ऐलू पार्गी पुत्र कीमा पार्गी निवासी माता पाढा, थाना पेटलावद जिला झाबुआ का रहने वाला था। वह ग्राम बकतरा में रहकर मजदूरी का काम कर रहा था। तेज बारिश होने के कारण काम नहीं मिलने से ऐलू घर पर ही था। बताया जा रहा है कि घटना कल की है, जब बारिश काफी तेज हो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Anuppur News: शहडोल-अमरकंटक मार्ग पर भारी बारिश का कहर, पुल पर दो फीट ऊपर से बहा पानी; कई घंटों से यातायात ठप
पत्नी के साथ सोते समय हुआ हादसा
बारिश के दौरान ऐलू अपनी पत्नी के साथ टीन शेड के मकान में सो रहा था। इसी दौरान बारिश के कारण टीन शेड में करंट फैल गया और ऐलू करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही ऐलू की मौके पर ही मौत हो गई। घर में पत्नी के सामने ही यह हादसा हुआ, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव में भी शोक का माहौल बन गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर सौंपा शव
घटना की जानकारी मिलते ही शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद मृतक के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, गांव में भी इस हादसे को लेकर शोक की लहर छाई रही। गांव का हर कोई व्यक्ति इस घटना को लेकर दुखी है। युवक परिवार का इकलौता कमाऊ पूत था।
यह भी पढ़ें- Sheopur News: उल्टी-दस्त बीमारी से अब तक चार लोगों की मौत, दस की हालत गंभीर; प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल