{"_id":"68c247ec4eebb0010708e344","slug":"sehore-news-sehore-police-bust-harda-miscreants-gang-four-arrested-with-looted-cash-mobiles-and-bikes-sehore-news-c-1-1-noi1381-3392091-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore News: अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर लूट की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore News: अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर लूट की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Thu, 11 Sep 2025 10:05 AM IST
विज्ञापन
सार
सीहोर पुलिस ने लूटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नकदी, मोबाइल और मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। गिरोह हरदा और देवास में भी सक्रिय था।

गोपालपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
विज्ञापन
विस्तार
सीहोर जिले की गोपालपुर पुलिस ने एक ऐसे लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लंबे समय से सुनसान रास्तों पर राहगीरों को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह के सदस्य पड़ोसी जिले हरदा और देवास में भी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते रहे थे। अब पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से लाखों रुपये की नकदी, मोबाइल और मोटरसाइकिलें बरामद कीं।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार, 29 अगस्त की रात को भैरुंदा तहसील के रहने वाले मेडिकल दुकानदार माखन राठौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे जब वह अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तभी वासुदेव और मगरिया के बीच सुनसान रास्ते पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाशों ने उनका रास्ता रोककर बैग छीन लिया। बैग में 20,700 रुपये नकद, मोबाइल और अन्य सामान था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने चारों आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम जगदीश उर्फ जग्गा (31), कपूर (20), दिलीप (28) और वीरप्रताप उर्फ मोटा (19) बताए गए हैं। सभी चंदपुरा और हंडिया क्षेत्र के रहने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य आरोपी निगरानी बदमाश
पुलिस ने आरोपियों से माखन राठौर का लूटा हुआ बैग, 20,000 रुपये नकद और एक ओप्पो मोबाइल बरामद किया। इसके अलावा, लूट में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपियों ने देवास और हरदा जिले में कई लोगों से मोबाइल और नकदी छीनने की घटनाओं को कबूल किया। पुलिस ने उनसे करीब 1 लाख रुपये कीमत के मोबाइल भी जब्त किए हैं। इस गिरोह का मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ जग्गा पहले से ही हंडिया थाने का निगरानी बदमाश है। कुछ महीने पहले ही वह जेल से छूटकर आया था और फिर से आपराधिक वारदातों में शामिल हो गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से सीहोर, हरदा और देवास जिले में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।
ये भी पढ़ें: दिल में घुसा तीर, एक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, जमीन को लेकर भिड़े 300 लोग; देखें तस्वीरें
बाइक चोरी का मामला भी सुलझा
इधर, रेहटी पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले का भी खुलासा किया। थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम ने दो शातिर चोरों को पकड़ा। इनके पास से 2 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त हुईं, जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपये आंकी गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दौलतराम उर्फ मनोज यादव (रायसेन) और शरीफ खान उर्फ टुंडा (सीहोर) के रूप में हुई। इन्होंने रेहटी बाजार और भोपाल से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट