सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore news:Tragic in Sehore, Brother-sister die after vomiting, collapsed in mother’s arms before hospital

Sehore News: सीहोर में दो मासूमों की दर्दनाक मौत, उल्टी के बाद बिगड़ी तबीयत, मां की गोद में तोड़ा दम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Mon, 20 Oct 2025 04:57 PM IST
विज्ञापन
सार

सीहोर जिले के कचनारिया गांव में 8 वर्षीय वंश और 2 वर्षीय अंशिका की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उल्टी की शिकायत के बाद परिजन इलाज के लिए दौड़े, लेकिन दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर फूड प्वाइजनिंग की आशंका में जांच शुरू की है।

Sehore news:Tragic in Sehore, Brother-sister die after vomiting, collapsed in mother’s arms before hospital
सीहोर में एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीहोर जिले के ग्राम कचनारिया में सोमवार का दिन कभी न भूलने वाला साबित हुआ। अखिलेश नामक किसान परिवार के घर में एक साथ दो चिराग बुझ गए। 8 वर्षीय बेटा वंश और 2 वर्षीय बेटी अंशिका की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया। दोनों भाई-बहन की तबीयत सुबह अचानक बिगड़ी, पहले उल्टियां हुईं और फिर दोनों ने जैसे-जैसे दम तोड़ दिया, घर में मातम पसर गया।

Trending Videos


इलाज के लिए दौड़े मां-बाप, लेकिन देर हो गई
परिजन जब बच्चों की हालत बिगड़ती देख घबरा गए तो तुरंत नजदीकी निजी डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को आष्टा रेफर कर दिया। वहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ। चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। सीहोर पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। मां की गोद में दोनों के निर्जीव शरीर देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिता बोले-सिर्फ उल्टी हुई थी, मौत कैसे हो गई समझ नहीं आ रहा
दर्द से टूटे पिता अखिलेश ने रोते हुए कहा कि दोनों बच्चों को बस उल्टी हुई थी। न बुखार, न कोई और लक्षण। उन्होंने बताया कि जब तक जिला अस्पताल पहुंचे, तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। पिता के शब्दों में बेबसी और हैरानी साफ झलकती है। हम सोच भी नहीं सकते थे कि ऐसी छोटी-सी तकलीफ से हमारे दोनों बच्चे चले जाएंगे।

मां का विलाप, रिश्तेदारों की रुलाई
अंशिका और वंश की मौत के बाद घर में मातम छा गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह एक पल में दो बच्चों को खोने का गम सहन नहीं कर पा रही। रिश्तेदार और पड़ोसी परिवार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर आंख में आंसू हैं। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि चंचल वंश और नन्ही अंशिका अब इस दुनिया में नहीं रहे।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम किया है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि बच्चों की मौत का असली कारण क्या था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, संभावना है कि बच्चों ने कुछ गलत चीज खा ली हो या उन्हें अचानक फूड प्वाइजनिंग हुई हो। हालांकि, रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

अंशिका और वंश की मौत के बाद घर में मातम छा गया।

अंशिका और वंश

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed