सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore News ›   Sihor News: Chief Minister Mohan Yadav arrived at the convocation ceremony of VIT University

Sihor: वीआईटी विवि का दीक्षांत समारोह, सीएम बोले- गुरु वही जो विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास पर ध्यान दे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Fri, 04 Oct 2024 05:03 PM IST
सार

वीआईटी विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केवल पाठ्यक्रम तक सीमित रहने वाले शिक्षक होते हैं, जबकि संपूर्ण विकास पर ध्यान देने वाले गुरु कहलाते हैं। 

विज्ञापन
Sihor News: Chief Minister Mohan Yadav arrived at the convocation ceremony of VIT University
दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। मात्र पाठ्यक्रम तक सीमित रहने वालों को शिक्षक कहा जा सकता है, परंतु जो विद्यार्थी के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देते हैं, उन्हें सम्मान पूर्वक गुरु का संबोधन प्राप्त होता है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोठरी स्थित वीआईटी विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में कही।

Trending Videos


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक वातावरण, सुविधा और मार्गदर्शन उपलब्ध कराते हैं। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए ही प्रदेश के विश्वविद्यालय के कुलपति को कुलगुरु का संबोधन प्रदान किया गया है, जो भारतीय परंपरा के अनुकूल है। शैक्षणिक संस्थाओं का उत्साह से भरपूर वातावरण और दीक्षांत समारोह की गरिमा विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का संचार करती है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में से एक है। यहां प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का प्लेसमेंट सुनिश्चित है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल सहित अमरावती, वेल्लोर, तमिलनाडु के विश्वविद्यालय भारतीय युवाओं को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के अनुरूप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश आत्मविश्वास के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के जननायक यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत की साख को स्थापित किया है। उनका स्वयं का नीर-क्षीर जीवन देश को समर्पित है। वे एक-एक पल देश के विकास और जनकल्याण के लिए सक्रिय हैं। 



प्रधानमंत्री मोदी, अद्यतन तकनीक का उपयोग करते हुए देश की युवा पीढ़ी को वैश्विक मानकों के अनुरूप कदम से कदम मिलाकर चलने में सक्षम बनाने के लक्ष्य को समर्पित हैं। उनकी मंशा और भावना के अनुरूप वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी भी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि बदलते दौर के इस भारत में विदेशी विद्यार्थी भी  हमारी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन के लिए आ रहे हैं। देश की युवा शक्ति भविष्य के भारत की ध्वजवाहक है। भारत में वैज्ञानिक सोच और ज्ञान परंपरा प्राचीन काल से ही पर्याप्त संपन्न रही है, इसके पर्याप्त उदाहरण हमारे प्राचीन ग्रंथो में मिलते हैं। कोविड काल की कठिन परिस्थितियों से संघर्ष में भारत ने अपनी  सामर्थय और बौद्धिक क्षमता से  संपूर्ण विश्व को परिचित कराया। जी-20, आसियान आदि सभी मंचों पर भारत ने अपनी क्षमता का परिचय दिया है। भारतीय अर्थव्यवस्था 2014 में विश्व में 11वें नंबर पर थी ,जो अब चौथे नंबर पर है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में अगले पांच साल में भारत विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगा।     



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही दीक्षा अर्थात सबको जोड़कर चलते हुए, अपने परिवार-समाज और देश के लिए समर्पित भाव से कार्य करते हुए आगे बढ़े। यह सौभाग्य की बात है कि संस्थान में अध्यनरत देश के अलग-अलग भागों के विद्यार्थियों का मध्य प्रदेश से संबंध जुड़ा है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीष और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अंग वस्त्रम पहना कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की स्थापना, संचालित अकादमी गतिविधियों, विद्यार्थियों की उपलब्धियों और विस्तार योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर, विधायक सुदेश राय, विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, वीआईटी. समूह के संस्थापक सह चांसलर डॉक्टर जी विश्वनाथन तथा रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के प्रेसिडेंट डॉ. रवि पी गांधी, कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी मयंक अवस्थी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed