{"_id":"6836b939514939648b0b5945","slug":"road-accident-in-bhoma-one-killed-another-seriously-injured-in-collision-with-unknown-vehicle-seoni-news-c-1-1-noi1218-2997753-2025-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Seoni News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Seoni News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी
Published by: सिवनी ब्यूरो
Updated Wed, 28 May 2025 02:45 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस हिट एंड रन केस में फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

सड़क हादसा
विज्ञापन
विस्तार
सिवनी जिले में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना जिला मुख्यालय से मंडला रोड पर स्थित भोमा गांव के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी और फरार हो गया।

Trending Videos
ये भी पढ़ें:गैंगरेप के आरोपी इमरान और फैजान फरार, मोहसिन ने कहा 30 लड़कियों से गलत काम किया
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बाइक का नंबर MP 50 ZC 3575 है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की उम्र लगभग 58 वर्ष बताई जा रही है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही डूंडा सिवनी थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पंचनामा तैयार किया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक और घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें:भाजपा विधायक बोले- सिंधिया जी के खिलाफ बोला तो जुबान काट लेंगे, वीडियो वायरल, जानें क्यों और किसे दी धमकी
आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी
पुलिस हिट एंड रन केस में फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अगर, किसी ने इस हादसे को होते हुए देखा है या फरार वाहन से संबंधित कोई जानकारी है तो तुरंत डूंडा सिवनी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें।