{"_id":"68c39075fb92f4e9ed04bbcb","slug":"suddenly-a-fire-broke-out-in-a-moving-truck-the-driver-and-the-driver-jumped-to-save-his-life-seoni-news-c-1-1-noi1218-3396072-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Seoni News: चलते ट्रक में अचानक आग, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान, सड़क पर लगा लंबा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Seoni News: चलते ट्रक में अचानक आग, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान, सड़क पर लगा लंबा जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी
Published by: सिवनी ब्यूरो
Updated Fri, 12 Sep 2025 12:41 PM IST
विज्ञापन
सार
सिवनी-बालाघाट रोड पर बेहरई गांव के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई, चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल गया।

सड़क पर जलता ट्रक
विज्ञापन
विस्तार
सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरई गांव के पास गुरुवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। सिवनी से बालाघाट की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई, समय रहते चालक और खलासी उससे कूद गए। जिससे उनकी जान बच गई। हादसा करीब रात 11 बजे हुआ, सड़क पर जलते ट्रक के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल को सूचना दी।

Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले ट्रक से धुआं निकला और कुछ ही देर में इंजन से आग भड़क गई। देखते-देखते ट्रक पूरी तरह जल उठा। पुलिस और दमकल ने प्राथमिक जांच में इंजन शॉर्ट-सर्किट या तकनीकी खराबी को आग लगने का संभावित कारण बताया है। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टीम आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट
आग लगने से सड़क पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने ट्रक हटाकर यातायात बहाल कराया। बरघाट थाना प्रभारी के अनुसार चालक और खलासी सुरक्षित हैं, उनसे पूछताछ कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक बोले- गृहयुद्ध छिड़ना चाहिए, कुछ नहीं होगा, इस भरोसे में मत रहना; अंदर सुरक्षा कौन करेगा