सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Shahdol News: Policeman attacked with knife during Durga idol immersion procession

Shahdol News: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला, बदमाश फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Fri, 03 Oct 2025 11:34 AM IST
सार

आरक्षक घायल हो गया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

विज्ञापन
Shahdol News: Policeman attacked with knife during Durga idol immersion procession
घायल आरक्षक जयप्रकाश शीराम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले की पुलिस पर हमला आम हो गया है, अब एक शातिर बदमाश ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया। घटना धनपुरी थाना क्षेत्र में हुई है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रैली में शामिल एक बदमाश युवक अपने पास चाकू रखा हुआ था। तभी ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को इसकी भनक लग गई, जिसे पुलिस कर्मी ने पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर मौके से भाग निकला। अब पुलिस ने आरोपी पर कई धाराओं में केश दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos


दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान वारदात
पुलिस के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र के ज्वालामुखी मंदिर मार्ग में एक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकल रहा था। जुलूस में बदमाश संतबीर रजक शामिल था, जो अपने पास चाकू रखा हुआ था।आयोजक समिति के लोगों ने युवक के पास चाकू देख ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी जयप्रकाश शीराम को इसकी जानकारी दी। आरक्षक धनपुरी थाने में पदस्थ है और वह रैली जुलूस की सुरक्षा में तैनात था। आयोजक समिति के द्वारा जब आर को बताया गया कि एक युवक जुलूस में शामिल है और वह अपने पास चाकू रखा हुआ है। तब आर मौके पर पहुंचा और बदमाश को पकड़ने की कोशिश। तभी आरोपी संत वीर रजक ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भी चौंक गए, गोबर से बनेंगे लाखों दीये, चीनी प्रोडक्ट्स को टक्कर देगी यह मशीन

आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
आरक्षक जयप्रकाश शीराम के सर में चाकू लगी है। जिससे वह घायल हुआ है।घटना के बाद मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और लोगों की मदद से घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं धनपुरी पुलिस ने मामले पर आरोपी संतबीर रजक पर आरक्षक को जान से मारने का प्रयास एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।आरोपी संतबीर रजक शहडोल का निवाशी बताया गया है। और वह एक निगरानी सुदा बदमाश है।

उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह ने कहा आर के सर में चाकू लगी है। हालात स्थिर है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। मामला दर्ज कर तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed