सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Five people arrested for promoting the rights of the poor; police identified them on the basis

Shahdol News: गरीबों के हक पर डाका डालने वाले पांच गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार में पुलिस ने की पहचान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Mon, 17 Nov 2025 09:59 AM IST
सार

देवलौंद पुलिस ने शासकीय राशन दुकानों से चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रीवा जिले के रहने वाले हैं।

विज्ञापन
Five people arrested for promoting the rights of the poor; police identified them on the basis
पुलिस घेरे में आरोपी।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहडोल जिले की देवलौंद पुलिस ने शासकीय राशन दुकानों से चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रीवा जिले के रहने वाले हैं, घटना के बाद पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा था,जिसमें चोरी कर एक वाहन में अनाज ले जाया जा रहा था, उसके आधार पर पुलिस ने अपनी पड़ताल की और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का अनाज भी बरामद किया गया है।
Trending Videos


चावल, गेहूं की चोरी की घटनाओं का खुलासा
देवलोंद के शासकीय दुकान जनकपुर एवं धरी नंबर 2 बाणसागर में हुई चावल, गेहूं की चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का राशन एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। बाणसागर स्थित सोसायटी धरी नंबर 2 में 8 नवंबर को की रात्रि अज्ञात आरोपियों ने ताला तोड़कर 127 बोरी गेहूं एवं 57 बोरी चावल कुल 257600 रुपए की चोरी कर ले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके पहले 29 मई को जनकपुर सोसायटी से 160 बोरी चावल एवं 77 बोरी गेहूं चोरी हुआ था। उक्त शिकायतों पर देवलोंद पुलिस द्वारा पृथक-पृथक अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा पहले चोरी में प्रयुक्त वाहन को चिन्हित किया गया।

ये भी पढ़ें- Chhindwara News: बंद कोयला खदान में अवैध उत्खनन के दौरान चट्टान ढही, मलबे में 5 मजदूर दबे, चार की हालत गंभीर

विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई थी
वाहन के फुटेज मिलने के बाद पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों नसीम उर्फ अमन खान 21 वर्ष पिता जावेद खान निवासी ढेकहा रीवा, रोहित सिंहपटेल 32 वर्ष पिता राजेन्द्र सिंह निवासी करहिया थाना चोरहटा रीवा, राजेश पटेल 27 वर्ष पिता रामराज पटेल निवासी ढेकहा वार्ड 5 रीवा,बंटी उर्फ रजनीश दाहिया 29 वर्ष पिता मुन्ना दाहिया निवासी ढेकहा एवं एक बाल अपचारी निवासी जिला रीवा को गिरफ्तार किया गया।

10 लाख मूल्य का मशरूका बरामद
आरोपियों ने स्वीकार किया कि विभिन्न सोसायटियों की रेकी कर चोरी को अंजाम देते थे और अनाज को लोकल बाजार में बिक्री कर देते थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी गया 134 बोरी गेहूं, 67 बोरी चावल, चोरी में प्रयुक्त वाहन कुल 10 लाख मूल्य का मशरूका बरामद किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुभाष दुबे के साथ उनकी टीम की भूमिका सराहनी रही
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed