{"_id":"693a4b462667f7c0a30fbc89","slug":"unknown-miscreants-set-fire-to-shops-causing-loss-of-thousands-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3722680-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग, सामान जलने से हजारों का नुकसान, पुलिस टीम के खुलासे का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग, सामान जलने से हजारों का नुकसान, पुलिस टीम के खुलासे का इंतजार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Thu, 11 Dec 2025 01:32 PM IST
सार
शहडोल में एक दुकान पर आग लग गई। आग लगाने का आरोप शरारती तत्वों पर है। आग की वजह से लाखों रुपये की हानि हुई है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
आग बुझती टीम।
विज्ञापन
विस्तार
शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र के भूसा तिराहे के पास स्थित दो दुकानों में शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे दोनों दुकान जलकर राख हो गई। दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल गया है। घटना में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तब जाकर उन्हें कहीं घटना की जानकारी मिल पाई, इसके बाद फायर टीम को मामले की सूचना दी गई,सूचना के बाद फायर टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया है।
दुकानदार जब देखा तो दुकान जल रही थी
दुकानदार कमलेश यादव ने बताया की ठेला नुमा दुकान में वह सब्जी की दुकान संचालित करता है।बुधवार रात रोज की तरह उसने लगभग 11:00 बजे दुकान बंद की थी, और घर चला गया था, गुरुवार सुबह तकरीबन 8:00 बजे जब वह दुकान पहुंचा तो उसमें आग लगी हुई थी। बगल में स्थित बेचू रजक की प्रेस (धोबी) की दुकान भी जल रही थी।
दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पहुंची
जिसे देखने के बाद उसने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया और मामले की जानकारी दमकल कर्मियों को दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और दुकान में लगी आग को बुझाया गया,दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद दुकानों में लगी आग को बुझाया जा सका।
दुकान के अंदर 80 जोड़ा से अधिक कपड़े भी जल गए
बेचू रजक की प्रेस (धोबी) की दुकान में ग्राहकों के कई कीमती कपड़े प्रेस के लिए रखे थे, जो जल गए हैं। दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर 80 जोड़ा से अधिक कपड़े रखे थे, जो ग्राहकों के थे, जो सब कुछ जल गया है। इसी तरह कमलेश यादव की सब्जी की दुकान में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
जांच शुरू कर दी गई
घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे के अनुसार, हजारों रुपये का इसमें नुकसान हुआ है। हमने आगजनी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी लगते ही फायर टीम के मुनेश शर्मा और भारत जायसवाल दो गाड़ियों को लेकर पहुंचे और आग को बुझाया है।
ये भी पढ़ें- MP: चार शहीद पुलिसकर्मियों को IG व DIG ने दी श्रद्धांजलि, पार्थिव देह देख बिलख उठे परिजन; चंबल में शोक की लहर
बुढार में भी आग
बुढ़ार थाना अंतर्गत नगरपालिका धनपुरी के समीप ईदगाह के सामने गद्दा राजाई बनाने वाले की मशीन में अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी।जिसमें मशीन समेत कई गद्दा राजाई जलकर ख़ाक हुई है। पीड़ित बिहार निवासी जाबिर है, उसने बताया कि पिछले एक माह से सड़क किनारे दुकान लगाकर वह अपना कर रहें थे, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी है।
Trending Videos
दुकानदार जब देखा तो दुकान जल रही थी
दुकानदार कमलेश यादव ने बताया की ठेला नुमा दुकान में वह सब्जी की दुकान संचालित करता है।बुधवार रात रोज की तरह उसने लगभग 11:00 बजे दुकान बंद की थी, और घर चला गया था, गुरुवार सुबह तकरीबन 8:00 बजे जब वह दुकान पहुंचा तो उसमें आग लगी हुई थी। बगल में स्थित बेचू रजक की प्रेस (धोबी) की दुकान भी जल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पहुंची
जिसे देखने के बाद उसने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया और मामले की जानकारी दमकल कर्मियों को दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और दुकान में लगी आग को बुझाया गया,दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद दुकानों में लगी आग को बुझाया जा सका।
दुकान के अंदर 80 जोड़ा से अधिक कपड़े भी जल गए
बेचू रजक की प्रेस (धोबी) की दुकान में ग्राहकों के कई कीमती कपड़े प्रेस के लिए रखे थे, जो जल गए हैं। दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर 80 जोड़ा से अधिक कपड़े रखे थे, जो ग्राहकों के थे, जो सब कुछ जल गया है। इसी तरह कमलेश यादव की सब्जी की दुकान में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
जांच शुरू कर दी गई
घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे के अनुसार, हजारों रुपये का इसमें नुकसान हुआ है। हमने आगजनी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी लगते ही फायर टीम के मुनेश शर्मा और भारत जायसवाल दो गाड़ियों को लेकर पहुंचे और आग को बुझाया है।
ये भी पढ़ें- MP: चार शहीद पुलिसकर्मियों को IG व DIG ने दी श्रद्धांजलि, पार्थिव देह देख बिलख उठे परिजन; चंबल में शोक की लहर
बुढार में भी आग
बुढ़ार थाना अंतर्गत नगरपालिका धनपुरी के समीप ईदगाह के सामने गद्दा राजाई बनाने वाले की मशीन में अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी।जिसमें मशीन समेत कई गद्दा राजाई जलकर ख़ाक हुई है। पीड़ित बिहार निवासी जाबिर है, उसने बताया कि पिछले एक माह से सड़क किनारे दुकान लगाकर वह अपना कर रहें थे, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी है।

आग बुझती टीम।

कमेंट
कमेंट X