सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Shajapur News ›   CM performed Bhoomipujan for Rs 8000 crore mega solar manufacturing plant

CM in Shajapur: 8000 करोड़ के मेगा सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भूमिपूजन, CM बोले- हजारों को मिलेगा रोजगार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Sun, 16 Nov 2025 08:18 PM IST
विज्ञापन
सार

सीएम डॉ. मोहन यादव ने मक्सी के बरंडवा में जैक्सन ग्रुप के 8,000 करोड़ से अधिक के मेगा सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट सहित कई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया। इससे 8,185 करोड़ का निवेश और 4,300 से अधिक रोजगार मिलेंगे। क्षेत्र सोलर उपकरण निर्माण का महत्वपूर्ण हब बनेगा। 

CM performed Bhoomipujan for Rs 8000 crore mega solar manufacturing plant
मुख्यमंत्री ने मक्सी को दी बड़ी सौगात।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जिले को बड़ी सौगात दी। उन्होंने मक्सी के पास बरंडवा में जैक्सन ग्रुप के 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक के मेगा सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया। इस मौके पर चार अन्य औद्योगिक इकाइयों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इन परियोजनाओं से प्रदेश में कुल 8,185 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और 4,330 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।

Trending Videos


प्रोजेक्ट से उज्जैन–मक्सी क्षेत्र सोलर उपकरण निर्माण का राष्ट्रीय हब बनेगा और मालवा अंचल की तस्वीर बदलेगी। 44 हेक्टेयर में बनने वाला यह सोलर मॉड्यूल और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मक्सी औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में लगेगा, जो बरंडवा (उज्जैन) में है। कंपनी आधुनिक तकनीक से सोलर मॉड्यूल, सोलर सेल, इंगॉट और वेफर बनाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में जैक्सन इंजीनियर्स लिमिटेड की तीन गीगावॉट सोलर मॉड्यूल और तीन गीगावॉट सोलर सेल बनाने की यूनिट लगेगी, जिसमें लगभग 1,047 करोड़ रुपये का निवेश होगा। दूसरे चरण में जैक्सन इंटीग्रेटेड सोलर लिमिटेड 7,105 करोड़ रुपये लगाकर इंगॉट, वेफर्स, सेल्स और मॉड्यूल बनाएगी। दोनों प्लांट से करीब 4,100 से अधिक लोगों को सीधी और लगभग इतनी ही संख्या में लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

ये भी पढ़ें- मंत्री इंदर परमार के विवादित बोले- राजा राममोहन राय अंग्रेजों के दलाल थे, वह फर्जी समाज सुधारक थे

अन्य इकाइयों का भूमिपूजन
मक्सी औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में दो नई इकाइयों—आदित्य वुड पैकेजिंग और पुष्टि फार्माकेम प्राइवेट लिमिटेड—का भूमिपूजन किया गया। रुक्मणि एंड सन्स तथा यौनको प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड की यूनिट का लोकार्पण भी हुआ। ये कंपनियां लकड़ी के पैलेट, दवाइयों में उपयोग होने वाले केमिकल, कृषि उत्पाद और जैविक खाद से जुड़ी हैं।

मक्सी का बढ़ेगा गौरव
मक्सी में लगने वाला यह प्लांट हरित ऊर्जा और सोलर उपकरण निर्माण के क्षेत्र में मक्सी का नाम रोशन करेगा। प्रोजेक्ट से उज्जैन और शाजापुर क्षेत्र सोलर उपकरण निर्माण के बड़े केंद्र के रूप में विकसित होंगे। इससे हजारों युवाओं को घर के पास ही रोजगार मिलेगा और मालवा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।

ये भी पढ़ें- राजा राममोहन राय पर दिए बयान से बैकफुट पर मंत्री परमार, बोले- मैं माफी मांगता हूं, जानें क्या है मामला

40 करोड़ रुपये से अधिक के मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन
सीएम ने शाजापुर में 1.66 करोड़ रुपये की लागत से अभयपुर से कुकड़ी मार्ग (लंबाई 0.70 किमी) और 40.23 करोड़ रुपये की लागत से पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 03 AB रोड मक्सी शहरी क्षेत्र मार्ग (लंबाई 5.65 किमी) के फोरलेन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

कांग्रेस पर निशाना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस में मौजूद इन नेताओं की विदाई नहीं होगी, तब तक कांग्रेस का कलंक मिटने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में फूट स्पष्ट दिख रही है। सीएम ने कहा— सुन लो कांग्रेसी, तुम जो करना है करो। हम गीता जयंती धूमधाम से मनाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख वृंदावन गांव बनाए जाएंगे।

खुली जीप में रोड शो
मक्सी पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खुली जीप में रोड शो किया। महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर उनका स्वागत किया। रोड शो के बाद सीएम दशहरा मैदान पहुंचे, जहां दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित की गई।


मुख्यमंत्री ने मक्सी को दी बड़ी सौगात।

मुख्यमंत्री की सभा में मौजूद लोग

 

मुख्यमंत्री ने मक्सी को दी बड़ी सौगात।

मुख्यमंत्री ने मक्सी में किया भूमिपूजन

 

मुख्यमंत्री ने मक्सी को दी बड़ी सौगात।

मुख्यमंत्री के रोड शो में भारी भीड़ दिखी। 

 

मुख्यमंत्री ने मक्सी को दी बड़ी सौगात।

मुख्यमंत्री ने मॉडल का अवलोकन भी किया। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed