{"_id":"693e73d2d18ca6cb4507ef5c","slug":"minor-chased-by-miscreants-on-motorcycle-video-goes-viral-shajapur-news-c-1-1-noi1355-3732895-2025-12-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shajapur News: मोटरसाइकिल से मनचलों ने किया नाबालिग का पीछा, वायरल वीडियो से पहचान कर पुलिस ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur News: मोटरसाइकिल से मनचलों ने किया नाबालिग का पीछा, वायरल वीडियो से पहचान कर पुलिस ने पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Sun, 14 Dec 2025 02:59 PM IST
जिले के शुजालपुर में मनचलों द्वारा एक नाबालिग बालिका का मोटरसाइकिल से पीछा करने का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना 30 नवंबर का है, जो अब सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मनचले नाबालिग का मोटरसाइकिल से पीछा कर रहे हैं और वह उनसे बचने के लिए इधर-उधर दौड़ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मनचलों की पहचान की और उन्हें पकड़ा। पुलिस का कहना है कि मामले में बालिका के परिजन ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। जैसे ही एफआईआर दर्ज होगी कानूनी कार्रवाई मनचलों के खिलाफ की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह मनचले भी नाबालिग हैं।
बहरहाल मनचलों की हरकत से महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों में चर्चा है कि आखिर मनचलों में पुलिस का कोई खौफ क्यों नहीं है। उनके हौंसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि वह खुलेआम मुख्य मार्ग पर नाबालिग का मोटरसाइकिल से पीछा कर उसे डराने और छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हुए हैं।
दरअसल शाजापुर जिला अति संवेदनशील जिलों की श्रेणी में है। ऐसे में यहां कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को हर समय अलर्ट रहने की जरूरत है। किंतु शहर के मुख्य मार्ग पर मनचलों द्वारा नाबालिग का मोटरसाइकिल से पीछा करने के मामले में पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए है। मनचलों द्वारा नाबालिग बालिका का मोटरसाइकिल से पीछा करने को लेकर आमजन और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारी में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल के कार्यकर्ता और यूथ कांग्रेस के सचिव चिराग परमार ने भी एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया। मंडी थाना पुलिस अपराधियों की जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।