Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: Bharat Singh Adsela Elected Bar Association President, 41 Candidates Contested for 17 Posts
{"_id":"693d6aace33541181b0d84fb","slug":"kota-bar-council-announces-new-executive-committee-bharat-singh-adsela-wins-presidents-post-kota-news-c-1-1-noi1391-3730545-2025-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: भारत सिंह अडसेला बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, 17 पदों के लिए 41 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: भारत सिंह अडसेला बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, 17 पदों के लिए 41 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sat, 13 Dec 2025 10:40 PM IST
Link Copied
कोटा बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद शनिवार को मतगणना पूरी हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। अध्यक्ष पद पर भारत सिंह अडसेला ने 116 मतों से जीत हासिल की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर कैलाश बामनिया विजयी रहे। इस बार 17 पदों के लिए कुल 41 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिनके भाग्य का फैसला 1694 में से 1504 अधिवक्ता मतदाताओं ने किया।
शनिवार सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हुई और धीरे-धीरे सभी पदों के परिणाम घोषित होते गए। अध्यक्ष पद के लिए बृजराज सिंह चौहान, भारत सिंह अडसेला, गोपाल दत्त शर्मा और अतीश सक्सेना मैदान में थे। परिणामों में भारत सिंह अडसेला को 697 वोट, गोपाल दत्त शर्मा को 581 वोट, आतिश सक्सेना को 107 वोट और बृजराज सिंह चौहान को 104 वोट मिले। भारत सिंह अडसेला ने सबसे अधिक मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। जीत के बाद उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की।
उपाध्यक्ष पद पर कैलाश बामनिया, इमरान खान और चेतन कुमार पाराशर के बीच मुकाबला हुआ। इसमें कैलाश बामनिया को 890 वोट मिले और वे 534 मतों के अंतर से विजयी रहे। महासचिव पद के लिए शंभू सोनी, अमित कुमार वर्मा और बनवारी लाल के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें शंभू सोनी ने 904 वोट हासिल कर 587 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें:
अर्थ सचिव पद पर ऋषिराज नागर ने जीत हासिल की, जबकि पुस्तकालय सचिव पद पर फूल सिंह भाटी और संयुक्त सचिव पद पर उल्लास शर्मा विजयी रहे।
इस बार पहली बार कार्यकारिणी में सांस्कृतिक सचिव का पद जोड़ा गया, जिस पर प्रतिभा सोनी, किरण कुमारी और शक्ति शर्मा ने दावेदारी की। इसमें प्रतिभा सोनी ने 894 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 18 उम्मीदवारों में से 10 सदस्य निर्वाचित हुए। इनमें यश कुमार, पिंकी शर्मा, हर्षित गौतम, कार्तिक गौतम, सपना तिवारी, अजय शर्मा, हिना निम्बेल, हेमंत मानव और हितेश कुमार मेहता शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।