Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shajapur News: The DFO did not come to receive the memorandum, angered people blocked the road.
{"_id":"693d91c062f2fbb14d00f56c","slug":"people-blocked-the-road-and-made-the-dfo-sit-on-the-road-and-read-out-a-memorandum-shajapur-news-c-1-1-noi1355-3732191-2025-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shajapur News: ज्ञापन लेने नहीं आई डीएफओ, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, रोड पर ही किया ज्ञापन का वाचन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur News: ज्ञापन लेने नहीं आई डीएफओ, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, रोड पर ही किया ज्ञापन का वाचन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Sun, 14 Dec 2025 12:52 PM IST
Link Copied
हिंदू संगठनों ने शहर और जिले में पेड़ों की कटाई, लकड़ियों के अवैध परिवहन, नशीले पदार्थों के विक्रय और अवैध धंधों के संचालन पर रोक की मांग को लेकर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। वह सबसे पहले वन विभाग के एबी रोड स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। ज्ञापन देने के समय पर डीएफओ नही आई तो पदाधिकारी आक्रोशित हो गए और एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। कुछ देर बाद डीएफओ आई तो प्रदर्शनकारियों ने रोड पर बैठकर ही ज्ञापन का वाचन किया। महिला डीएफओ से कहा कि हम काफी देर से रोड पर बैठे हैं। आप भी बैठ जाईये। इस पर डीएफओ भी रोड पर ही बैठ गई। फिर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद प्रदर्शनकारी एसपी आफिस पहुंचे। यहां हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद एएसपी घनश्याम मालवीय को ज्ञापन सौंपा।
हिंदू जागरण मंच पदाधिकारी अनूप किरकिरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अवैध पेड़ कटाई और शहर में चल रहे अवैध कारोबार पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो सर्व हिंदू समाज के साथ मिलकर शाजापुर शहर बंद किया जाएगा। रोड पर उतरर उग्र आंदोलन करेंगे।
किरकिरे ने कहा कि शहर सहित जिले में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हो रही है। वन विभाग के जिम्मेदार सुस्ती और लापरवाही बरत रहे हैं। इस पर रोक के लिये कोई कार्रवाई नही की जा रही है। इसी तरह पुलिस की सुस्ती से अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय, जुआ-सट्टे का संचालन हो रहा है। दो दिन पहले ही राज्य साइबर सेल की टीम ने शहर के गिरवर क्षेत्र से शेयर मार्केट एडवाइजरी के नाम पर धोखाधड़ी के लिए चलाए जा रहे काल सेंटर पर कार्रवाई की है। उन्होंने सवाल उठाए की बाहर से पुलिस आकर इतनी बड़ी कार्रवाई कर गई। किंतु हमारे यहां की पुलिस सोती रही। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली और इमानदारी शंका के घेरे में है। शहर में स्मैक, ड्रग्स और गांजा खुलेआम बिकने से युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा अन्य अवैध धंधे भी फल फूल रहे हैं। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
सरकार पेड़ लगा रही है और यहां कटाई
ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र सरकार की एक पेड़ मां के नाम जैसी योजनाओं और प्रदेश सरकार के हरियाली बढ़ाने के प्रयासों के बावजूद शाजापुर में पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय अवैध लकड़ी से भरे ट्रैक्टरों का परिवहन हो रहा है, वहीं कई आरा मशीनों पर बिना अनुमति लकड़ी काटी जा रही है। किंतु अफसर मौन हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।