{"_id":"693d93a0434f1faccc02c4f7","slug":"video-two-accused-arrested-for-spreading-religious-hatred-and-tearing-down-posters-of-kabir-panth-sect-2025-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम में बवाल: पोस्टर फाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम में बवाल: पोस्टर फाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
आज शनिवार को कबीरधाम पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने और कबीरपंथ का पोस्टर फाड़ने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इससे पहले इन लोगों की शहर में जुलूस निकाली गई। डीएसपी केके चंद्राकर ने बताया कि मामला कोतवाली थाना कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव का है। इस मामले में प्रार्थी पुनित झारिया पिता धनसाय झारिया उम्र 35, निवासी नवागांव थाना कवर्धा द्वारा 12 दिसंबर को लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन में उल्लेख किया गया कि 10 दिसंबर की सुबह लगभग 10.30 बजे कवर्धा-लोहारा मुख्य मार्ग पर नवागांव चौक स्थित कबीर चबूतरा के पास कबीरपंथ से संबंधित धार्मिक कार्यक्रम के प्रचार हेतु लगाए गए बैनर-पोस्टर को आरोपियों द्वारा फाड़ दिया गया व गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त कृत्य से समाज में आक्रोश व धार्मिक उन्माद की स्थिति उत्पन्न हुई।आवेदन के आधार पर थाना कवर्धा में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी व गवाहों के कथन लिए गए, घटना स्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया। प्रार्थी के पेश करने पर घटना स्थल से फाड़े गए बैनर-पोस्टर, सफेद झंडा, नीलगिरी की बांस-बल्ली को आज 13 दिसंबर को विधिवत जब्त किया गया। जांच में आरोपी सोहन नाथ शिवोपासक पिता गौकरण नाथ शिवोपासक उम्र 49 व मनहरण नाथ योगी पिता नारायण नाथ योगी उम्र 51, दोनों निवासी नवागांव थाना कवर्धा का अपराध में संलिप्त होना पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी को आज शाम को जेल भेजा गया है ।कबीरधाम पुलिस द्वारा आमजन से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील किया है।धार्मिक उन्माद फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।