शाजापुर जिला मुख्यालय पर बीकेएसएन कालेज के सामने बुधवार को सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक युवक घायल हो गया। हादसे से आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज के सामने चक्काजाम कर दिया। दरअसल कॉलेज के सामने पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं। इसे लेकर 13 नवंबर को एनएसयूआई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर कालेज के सामने रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने, सूचना संकेतक लगाने के साथ सुरक्षा के अन्य उपाय करने की मांग की थी। किंतु प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया।
ऐसे में बुधवार को जब कालेज के सामने हादसे में युवक घायल हुआ तो कार्यकर्ता और पदाधिकारी आक्रोशित हो गए। उन्होंने कॉलेज के सामने एबी रोड पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक चक्काजाम के कारण रोड पर यातायात बंद रहा। जिससे रोड की एक लेन पर वाहनों की कतार लग गई। मौके पर लालघाटी थाने की टीम पहुंची और चर्चा की। हालांकि आक्रोशित युवक नहीं माने और रोड पर बैठकर प्रदर्शन करते रहे। करीब आधे घंटे बाद एसडीओपी गोपालसिंह चौहान और नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाराज पदाधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही हादसों पर नियंत्रण के लिए उपाय करने का आश्वान दिया। तब जाकर युवा रोड से हटे और यातायात सूचारू हुआ।
पढे़ं: जादू-टोने के शक में चाचा की कर दी हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा; ऐसे हुई कार्रवाई
विद्यार्थियों का होता है आना-जाना
कॉलेज एबी रोड किनारे स्थित है, यहां हर दिन हजारों विद्यार्थियों का आना-जाना होता है। ऐसे में यहां होने वाले हादसे चिंता का सबब बने हुए हैं। छात्र संगठन भी इसे लेकर चिंतित हैं, एनएसयूआई पदाधिकारी कबीर कुरैशी ने कहा कि हादसों को लेकर हमने प्रशासन को अवगत कराया था, ज्ञापन देकर सुरक्षा उपाय करने की मांग की थी। किंतु प्रशासन ने हमारी मांगों पर ध्यान नही दिया। जिससे बुधवार को फिर कालेज के पास ही हादसा हुआ। इसे लेकर हमने प्रदर्शन किया है। अगर जल्द ही इंतजाम नही किये गये तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।