{"_id":"6845aa7bb7f8baff660043a3","slug":"coupling-of-goods-train-opened-train-split-into-two-parts-shajapur-news-c-1-1-noi1355-3039511-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shajapur News: मालगाड़ी की कपलिंग खुली, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, थमा यातायात, बड़ा हादसा टला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur News: मालगाड़ी की कपलिंग खुली, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, थमा यातायात, बड़ा हादसा टला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर
Published by: शाजापुर ब्यूरो
Updated Sun, 08 Jun 2025 10:09 PM IST
सार
शुजालपुर में भोपाल-उज्जैन मालगाड़ी तकनीकी खराबी से दो हिस्सों में बंट गई, जिससे रेलवे फाटक 15 मिनट बंद रहा और यातायात रुका। रेलवे टीम ने तुरंत डिब्बे जोड़े और ट्रेन रवाना की। घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
goods train
- फोटो : stock.adobe.com
विज्ञापन
विस्तार
शाजापुर जिले के शुजालपुर में रविवार को शुजालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक रेल हादसा हो गया। जब भोपाल से उज्जैन जा रही मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई। सुबह करीब साढ़े आठ बजे शुजालपुर के पास ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाली कपलिंग खुल गई, जिससे इंजन के साथ आगे निकला हिस्सा 200 मीटर दूर निकल गया, जबकि पीछे के डिब्बे रेलवे गेट पर ही अटक गए।
Trending Videos
यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। रेलवे फाटक भी खुल नहीं पाया और करीब 15 मिनट तक गेट बंद रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर तुरंत रेलवे गार्ड, ड्राइवर और गेटमैन हरकत में आए और तकनीकी टीम की मदद से दोनों हिस्सों को फिर से जोड़ा गया। इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। रेलवे प्रबंधन ने घटना को सामान्य तकनीकी समस्या बताया और कहा कि इस घटना से किसी अन्य ट्रेन के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से बना लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस मामले को लेकर जहां रेलवे की सतर्कता की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई ने इसे संभावित खतरे की चेतावनी मानते हुए मालगाड़ियों की जांच व्यवस्था पर सवाल भी उठाए हैं। इस तरह की घटनाएं भले ही आम न हों, लेकिन वे रेलवे सुरक्षा और प्रणाली की निरंतर निगरानी की आवश्यकता को जरूर उजागर करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की जांच कर रहा रेलवे
माल गाड़ी के दो हिस्से में बंटने की जानकारी लगने पर तत्काल रेलवे की टीम सक्रिय हुई। दोनों हिस्सों को फिर से जोड़ा गया। इधर, रेलवे द्वारा मामले की जांच भी की जा रही है। जिससे इस तरह की स्थिति फिर से सामने न आना सुनिश्चित किया जा सके। बहरहाल अच्छी बात यह रही कि मालगा़ड़ी रेलवे स्टेशन के पास ही दो हिस्सों में बंटी। अगर ऐसा स्टेशन से दूर क्षेत्र में होता तो सुधार कार्य में भी देरी होती साथ ही रेल यातायात भी ज्यादा समय प्रभावित रहता।