{"_id":"68d3e4034b5a30dc590c3646","slug":"uncle-rapes-seven-year-old-niece-stuffs-cloth-in-her-mouth-threatens-to-bury-her-sheopur-news-c-1-1-noi1227-3442027-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sheopur Crime: चाचा बना हैवान, सात साल की भतीजी से की दरिंदगी, मुंह में कपड़ा ठूंसा और जिंदा दफनाने की धमकी दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sheopur Crime: चाचा बना हैवान, सात साल की भतीजी से की दरिंदगी, मुंह में कपड़ा ठूंसा और जिंदा दफनाने की धमकी दी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर
Published by: श्योपुर ब्यूरो
Updated Wed, 24 Sep 2025 08:25 PM IST
सार
बुधवार करीब 12 बजे बच्ची अपने घर में अकेली थी। मौका पाकर उसका चाचा घर में घुस गया और दरवाजा बंद करके बालिका के साथ दुष्कर्म किया। जब नाबालिग रोने लगी तो उसने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके बाद उसे जमीन में दफनाने की धमकी दी।
विज्ञापन
चाचा ने किया दुष्कर्म
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को 25 साल के सगे चाचा ने सात साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म किया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है।पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
Trending Videos
कोतवाली टीआई सतीश सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार करीब 12 बजे बच्ची अपने घर में अकेली थी। मौका पाकर उसका चाचा घर में घुस गया और दरवाजा बंद करके बालिका के साथ दुष्कर्म किया। जब नाबालिग रोने लगी तो उसने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके बाद उसे जमीन में दफनाने की धमकी दी और कहा कि अगर किसी को बताया जान से मार दूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-शैतानी करतूत: औरतों की कब्र खोदता, नग्न होकर उनके बाल काटकर करता था तंत्र क्रिया; इस कांड के पीछे थी ये हसरत
इस घटना का पता तब चला, जब दुकान पर सामान लेने गई बालिका की मां वापस लौटी। घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जब मां ने खिड़की से झांककर देखा तो देवर बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था और बच्ची चीख रही थी। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन फिर भी आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला और मां से कहा तुम यहां से चली जाओ नहीं तो बच्ची को यहीं मार डालूंगा।
ये भी पढ़ें-16 साल की नाबालिग से रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, मंदिर घुमाने के नाम पर ले गया था जंगल
पीड़िता की मां के शोर मचाने पर आरोपी चाचा मौके से भाग निकला। पीड़िता की मां तुरंत बालिका को लेकर कोतवाली थाने पहुंचीं। इसके बाद केस दर्ज करने की कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। इसके लिए दो टीम हैं, आसपास के इलाकों में तलाश कर रही है।

कमेंट
कमेंट X