{"_id":"67fcb8d4a7a5c942d3033e0f","slug":"mp-news-in-sidhi-a-woman-plotted-to-kill-her-husband-for-her-lover-2025-04-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीधी में मेरठ के 'नीले ड्रम' जैसा कांड, गैर पुरुष के लिए पति को घोपे चाकू, फिर चढ़ा दिया लोडर वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीधी में मेरठ के 'नीले ड्रम' जैसा कांड, गैर पुरुष के लिए पति को घोपे चाकू, फिर चढ़ा दिया लोडर वाहन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 14 Apr 2025 12:57 PM IST
सार
परिजनों के अनुसार महिला का किसी अन्य युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पति रईस को शक हुआ तो दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला ने यह जानलेवा हमला किया।
विज्ञापन
अपराध। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीधी जिले के ककरहाझार में मेरठ के 'नीले ड्रम' जैसा कांड सामने आया। सीधी में भी एक महिला ने मेरठ की 'मुस्कान' जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। जैसे मेरठ की 'मुस्कान' ने पहले अपने पति को चाकू मारकर उसकी हत्या की थी और फिर शव को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। कुछ इसी तरह सीधी की इस बेरहम पत्नी ने भी अन्य युवक के प्रेम में पड़कर पति के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। पति आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- पन्ना राज परिवार के निर्माण पर चला बुलडोजर, जगदीश स्वामी मंदिर का पुराना रास्ता बंद करने का मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार सीधी जिले के ककरहाझार इलाके में उनका बेटा रईस साकेत अपनी पत्नी के साथ रहता है। रईस की पत्नी का इन दिनों किसी गैर पुरुष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी रईस को लग गई थी। पत्नी घंटों फोन पर लगी रहती थी। इस बात को लेकर रईस का पत्नी के साथ झगड़ा होता था। इसी वजह से पत्नी ने रईस के हत्या की साजिश रचते हुए उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- शहडोल में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, डीएसपी के घर हो गई चोरी, साहब ने नौकर से दर्ज करवाई एफआईआर
परिजनों ने बताया कि गैर पुरुष के प्यार में पड़कर महिला ने पति पर बेरहमी से चाकू से कई वार किए। इसके बाद भी तसल्ली नहीं हुई तो पति के ऊपर लोडर वाहन चढ़ा दिया। फिलहाल गंभीर हालत में व्यक्ति को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आईसीयू वार्ड में उसका उपचार चल रहा है।

कमेंट
कमेंट X