{"_id":"68540a803d61f38a24065057","slug":"ruckus-in-hospital-after-womans-death-due-to-snake-bite-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3077184-2025-06-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: सर्पदंश से महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा और मारपीट, डॉक्टरों ने रोका काम, दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: सर्पदंश से महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा और मारपीट, डॉक्टरों ने रोका काम, दो गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: सीधी ब्यूरो
Updated Thu, 19 Jun 2025 11:09 PM IST
सार
सीधी जिला अस्पताल में सर्पदंश से पीड़ित महिला की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। डॉक्टरों से मारपीट पर वे कार्य बंद कर थाने पहुंचे। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। सिविल सर्जन ने उपचार में लापरवाही से इनकार किया।
विज्ञापन
सीधी जिला अस्पताल में हंगामा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सीधी जिले के मुख्य जिला चिकित्सालय में गुरुवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब सर्पदंश से पीड़ित महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक महिला सुखमंती तिवारी ग्राम मुर्तिहा निवासी थीं, जिन्हें सर्पदंश के बाद तत्काल जिला अस्पताल लाया गया था। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- सीधी जिले में थाना प्रभारियों का बड़ा फेरबदल, एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने जारी किया आदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला की मृत्यु के बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धक्का-मुक्की और मारपीट कर दी। मृतका के पुत्र और अन्य परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, मारपीट से नाराज डॉक्टरों ने तत्काल काम बंद कर दिया और कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- सीधी में बड़े ने दांत से चबाकर काट दिया छोटे भाई का गुप्तांग, हालत गंभीर; गुस्से की वजह कर देगी हैरान
सिविल सर्जन डॉ. एसबी खरे ने बताया कि सुखमंती तिवारी को समय पर उपचार दिया गया था, लेकिन सर्पदंश का जहर पूरे शरीर में फैल चुका था, जिससे उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन मरीज की हालत अत्यधिक गंभीर थी। घटना के बाद अस्पताल में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे ऐसी घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं। प्रशासन ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कमेंट
कमेंट X