{"_id":"68dceed7a109174f2a0d41e8","slug":"tourists-are-eager-to-enjoy-the-sanjay-tiger-reserve-safari-advance-booking-has-been-done-for-a-week-before-the-park-opens-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3468897-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"संजय टाइगर रिजर्व: सफारी का लुत्फ उठाने पर्यटक बेकरार, पार्क खुलने से पहले हफ्तेभर के लिए हो गई एडवांस बुकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संजय टाइगर रिजर्व: सफारी का लुत्फ उठाने पर्यटक बेकरार, पार्क खुलने से पहले हफ्तेभर के लिए हो गई एडवांस बुकिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: सीधी ब्यूरो
Updated Wed, 01 Oct 2025 04:34 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुल गए। संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का खासा रुझान दिखा, जहां 1 से 7 अक्टूबर तक की सफारी की एडवांस बुकिंग पूरी हो चुकी है। अधिकारियों ने नए गाइड नियुक्त किए हैं और पहली बार नाइट सफारी की भी शुरुआत की जा रही है।
विज्ञापन
सभी टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुल गए हैं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में तीन महीने से लगातार पर्यटकों के लिए बंद रहे सभी टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुल गए हैं। इसे लेकर देश भर के पर्यटकों में टाइगर सफारी लुफ्त उठाने के लिए उत्साह देखा जा रहा है। सीधी के संजय टाइगर रिजर्व की सफारी एक सप्ताह के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- वन विहार आज से बनेगा नो-व्हीकल जोन, 1 से 7 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह, CM करेंगे शुभारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल टाइगर सफारी करने पहुंच रहे पर्यटकों के लिए एमपी ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए बुकिंग करना होता है, जहां प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के साथ ही सीधी के संजय टाइगर रिजर्व की बुकिंग भी की जाती है लेकिन इस दफा यह पहला मौका है जब संजय टाइगर रिजर्व की और पर्यटकों का रुझान अधिक देखने को मिला है। यही वजह है कि 1 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक संजय टाइगर रिजर्व की सफारी एडवांस बुकिंग हो गई है, जिसे लेकर संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारी भी उत्साहित हैं। इस दफा सफारी करने पहुंच रहे पर्यटकों के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं, बल्कि कई नए प्रशिक्षित गाइड की भर्ती की गई है जो पहुंच रहे पर्यटकों को संजय टाइगर रिजर्व के तमाम बखूबियों से रूबरू कर आएगा।
ये भी पढ़ें- वन विहार से शुरू हुआ वन्यजीव सप्ताह, CM बोले-मप्र बनेगा इको सिस्टम मॉडल, जल-थल-नभ में संतुलन की कोशिश
संजय टाइगर रिजर्व के एसडीओ सुधीर मिश्रा की मानें तो 1 अक्टूबर के पहले सप्ताह ही 90% से अधिक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। लगातार संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की बढ़ती संख्या से विभाग भी उत्साहित है। अधिकारियों को उम्मीद है कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष पर्यटकों की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी, जिसके लिए विभागीय अधिकारियों ने नई गाइड की भी भर्ती की है, जो पहुंच रहे पर्यटकों को संजय टाइगर रिजर्व का भ्रमण कराएंगे। इसके साथ ही नाइट सफारी की शुरुआत भी इस दफा की जा रही है। यह पहला मौका है जब सीधी के संजय टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी की भी शुरुआत की जा रही है, लेकिन इसकी बुकिंग विभाग खास रूप से काउंटर से ही कराएगा।

कमेंट
कमेंट X