Tikamgarh News: किसानों के पास खाद वितरण केंद्र पर पहुंचे डीएम, अफसरों से कहा-अन्नदाता को कोई परेशानी न हो
MP News: टीकमगढ़ जिले में कलेक्टर विवेक श्रोतिय के निर्देश पर खाद वितरण की प्रक्रिया अब टोकन प्रणाली से हो रही है, जिससे किसानों को लंबी कतारों और अव्यवस्था से मुक्ति मिली है। कलेक्टर ने केंद्र का निरीक्षण भी किया है।
विस्तार
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर नवीन मंडी परिसर में बुधवार को कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से सीधे संवाद कर वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। केंद्र पर कुड़ीला, टीला, खरगापुर, गुना, देरी, छिदारी और फुटेर समितियों के किसानों को टोकन प्रणाली के माध्यम से खाद दी जा रही है। इस व्यवस्था से किसानों को लंबी कतारों में लगने की परेशानी से राहत मिली है।
'खाद प्राप्त करने में कोई दिक्कत तो नहीं'
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रोतिय ने पूछा कि किसी किसान को खाद प्राप्त करने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। किसानों ने बताया कि इस बार वितरण प्रक्रिया पारदर्शी और सरल है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि किसानों की सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के किसी भी किसान को खाद के लिए परेशानी नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर श्रोतिय ने कहा कि इस वर्ष पूरे जिले में खाद की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और नकद बिक्री के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है, ताकि कोई भी किसान वंचित न रहे।”
खरगापुर तहसील में सुबह से ही किसानों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बल्देवगढ़ तहसीलदार ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं, उनकी मेहनत से ही खुशहाली आती है।
ये भी पढ़ें- MP News: लाड़ली बहनों के खातों में आज आएंगे 250 रुपये!, सीएम बोले- भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक है भाईदूज
'यहां उचित दर पर और बिना परेशानी के खाद मिल रही'
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान किसानों ने प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बार खाद वितरण में पारदर्शिता और सुविधा दोनों सुनिश्चित हुई हैं। पहले उन्हें प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ती थी, जबकि अब सरकारी केंद्रों से उचित दर पर और बिना परेशानी के खाद मिल रही है।

कमेंट
कमेंट X