{"_id":"68d0e59577ef64d6d50c06e7","slug":"madhya-pradesh-governor-on-visit-to-tikamgarh-and-niwari-districts-tomorrow-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-3433483-2025-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: कल टीकमगढ़ और निवाड़ी के दौरे पर रहेंगे राज्यपाल, ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से करेंगे संवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: कल टीकमगढ़ और निवाड़ी के दौरे पर रहेंगे राज्यपाल, ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से करेंगे संवाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 22 Sep 2025 01:29 PM IST
सार
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल मंगलवार को निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले का दौरा करेंगे। वह ओरछा और चंद्रपुरा ग्राम पंचायत में लोगों से संवाद करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से करमासन हटा पहुंचकर ग्राम पंचायत भवन में करीब डेढ़ घंटे रहेंगे और ग्रामीणों से चर्चा करेंगे।
विज्ञापन
हेलीपैड की तैयारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल मंगलवार को निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले का दौरा करेंगे। वह हेलीकॉप्टर से ग्वालियर से चलकर मंगलवार की सुबह ओरछा पहुंचेंगे, जहां से कार द्वारा ग्राम पंचायत चंद्रपुरा जाएंगे। वहां एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और पंचायत भवन में लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वह टीकमगढ़ जिले के करमासन हटा गांव के लिए उड़ान भरेंगे।
Trending Videos
राज भवन द्वारा जारी किए गए प्रोग्राम के अनुसार राज्यपाल मंगू भाई पटेल दोपहर 1:30 पर वह टीकमगढ़ जिले के करमासन हटा के पास बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से कार से वह करमासन हटा ग्राम पंचायत भवन पहुंचेंगे। वहां पर वह स्थानीय लोगों से चर्चा करेंगे। करीब डेढ़ घंटे वह करमासन हटा ग्राम पंचायत भवन में रहेंगे और 3:00 बजे वह हेलीपैड से राजभवन भोपाल के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें- जीएसटी की नई दरें आज से लागू: ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ इज ऑफ लिविंग’ को मिलेगा बढ़ावा, जाने क्या बोले उद्यमी
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ प्रदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल के आगमन को लेकर के टीकमगढ़ जिले के रानीपुरा ग्राम पंचायत के पास अस्थाई हेलीपैड बनाया जा रहा है, उसकी तैयारी पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक हेलीपैड बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर के प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं, जिसके लिए टीकमगढ़ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रविवार को मौका स्थल का जायजा लिया था और ग्रामीणों से बातचीत की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- जीएसटी की नई दरें आज से लागू: ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ इज ऑफ लिविंग’ को मिलेगा बढ़ावा, जाने क्या बोले उद्यमी
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ प्रदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल के आगमन को लेकर के टीकमगढ़ जिले के रानीपुरा ग्राम पंचायत के पास अस्थाई हेलीपैड बनाया जा रहा है, उसकी तैयारी पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक हेलीपैड बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर के प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं, जिसके लिए टीकमगढ़ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रविवार को मौका स्थल का जायजा लिया था और ग्रामीणों से बातचीत की थी।

कमेंट
कमेंट X