{"_id":"68c38813c4a026470109a20c","slug":"a-youth-was-cheated-online-of-rs25590-in-the-name-of-getting-a-loan-umaria-news-c-1-1-noi1225-3396068-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: लोन दिलाने के नाम पर युवक से 25,590 की ठगी, शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: लोन दिलाने के नाम पर युवक से 25,590 की ठगी, शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:30 AM IST
सार
उमरिया में लोन दिलाने का झांसा देकर ठगों ने एक युवक से 25,590 रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
विज्ञापन
लोन दिलाने के नाम पर युवक से ठगी।
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 5 निवासी फिरोज अहमद अंसारी से लोन दिलाने का झांसा देकर ठगों ने 25,590 रुपये हड़प लिए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में केस दर्ज कराया।
फिरोज ने बताया कि शहर में लोन दिलाने वाले एक पोस्टर पर दिए मोबाइल नंबर 9748287845 पर उन्होंने संपर्क किया। कॉल रिसीव करने वाले शख्स ने खुद को लोन एजेंट बताया और भरोसा दिलाया कि आसानी से लोन पास करा देगा। सबसे पहले आधार-पैन की कॉपी मांगी गई और फिर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 2,090 रुपये मांगे गए। रकम जमा करने और UTR नंबर देने के बाद ठग ने फिरोज को दोबारा कॉल कर 25,500 अतिरिक्त राशि की मांग की।
ठग के दबाव में आकर फिरोज ने 2 सितंबर को पहले 2,000 रुपये और कुछ ही देर बाद 23,500 ट्रांसफर कर दिए। कुल मिलाकर उनसे 25,590 रुपये की ठगी हुई। एजेंट ने भरोसा दिलाया कि 15–20 मिनट में लोन की राशि खाते में आ जाएगी, लेकिन कई घंटे इंतजार करने के बाद न तो पैसा आया और न ही कोई संपर्क हो पाया।
पीड़ित ने बताया कि थोड़ी देर बाद उन्हें एक और अज्ञात नंबर 9977275906 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। इससे बाद फिरोज ने पुलिस की शरण ली।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
फिरोज ने आवेदन में मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल्स देकर ठगों की गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित के बयान दर्ज कर ट्रांजैक्शन से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से ठगों के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जानकारी निकाली जाएगी।
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक बोले- गृहयुद्ध छिड़ना चाहिए, कुछ नहीं होगा, इस भरोसे में मत रहना; अंदर सुरक्षा कौन करेगा
पुलिस की लोगों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या ऑफर पर भरोसा न करें। विशेषकर जब कोई व्यक्ति बैंक डिटेल, आधार-पैन की जानकारी या अग्रिम शुल्क मांगे तो तुरंत सतर्क हो जाएं। किसी भी ठगी की स्थिति में नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें: दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट
Trending Videos
फिरोज ने बताया कि शहर में लोन दिलाने वाले एक पोस्टर पर दिए मोबाइल नंबर 9748287845 पर उन्होंने संपर्क किया। कॉल रिसीव करने वाले शख्स ने खुद को लोन एजेंट बताया और भरोसा दिलाया कि आसानी से लोन पास करा देगा। सबसे पहले आधार-पैन की कॉपी मांगी गई और फिर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 2,090 रुपये मांगे गए। रकम जमा करने और UTR नंबर देने के बाद ठग ने फिरोज को दोबारा कॉल कर 25,500 अतिरिक्त राशि की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठग के दबाव में आकर फिरोज ने 2 सितंबर को पहले 2,000 रुपये और कुछ ही देर बाद 23,500 ट्रांसफर कर दिए। कुल मिलाकर उनसे 25,590 रुपये की ठगी हुई। एजेंट ने भरोसा दिलाया कि 15–20 मिनट में लोन की राशि खाते में आ जाएगी, लेकिन कई घंटे इंतजार करने के बाद न तो पैसा आया और न ही कोई संपर्क हो पाया।
पीड़ित ने बताया कि थोड़ी देर बाद उन्हें एक और अज्ञात नंबर 9977275906 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। इससे बाद फिरोज ने पुलिस की शरण ली।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
फिरोज ने आवेदन में मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल्स देकर ठगों की गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित के बयान दर्ज कर ट्रांजैक्शन से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से ठगों के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जानकारी निकाली जाएगी।
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक बोले- गृहयुद्ध छिड़ना चाहिए, कुछ नहीं होगा, इस भरोसे में मत रहना; अंदर सुरक्षा कौन करेगा
पुलिस की लोगों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या ऑफर पर भरोसा न करें। विशेषकर जब कोई व्यक्ति बैंक डिटेल, आधार-पैन की जानकारी या अग्रिम शुल्क मांगे तो तुरंत सतर्क हो जाएं। किसी भी ठगी की स्थिति में नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें: दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट

कमेंट
कमेंट X