{"_id":"68ec840d75b1451d5806d19b","slug":"bike-rider-youth-died-in-a-horrific-road-accident-near-akali-umaria-news-c-1-1-noi1225-3513720-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: करकेली के पास भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: करकेली के पास भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Mon, 13 Oct 2025 11:29 AM IST
सार
हादसा करकेली के पास हुआ, जब वह ग्राम पिनौरा से उमरिया जा रहा था। किसी अज्ञात वाहन से हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उसकी जान चली गई। मृतक एसईसीएल में कार्यरत था।
विज्ञापन
सड़क हादसा। (सांकेतक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उमरिया से शहडोल की ओर जाने वाले मार्ग पर करकेली के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि युवक अपनी मोटरसाइकिल से ग्राम पिनौरा से उमरिया की ओर आ रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही नौरोजाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान सुशील सिंह बघेल पिता बलराम सिंह बघेल उम्र 37 वर्ष निवासी चपहा कॉलोनी, उमरिया के रूप में हुई है। मृतक एसईसीएल में कार्यरत था और हादसे के समय वह किसी आवश्यक कार्य से उमरिया जा रहा था।
ये भी पढ़ें- ये कैसा सम्मान: पंचायत में पैर धुलवाकर वही पानी युवक को पिलाया! गुरु-शिष्य के रिश्ते पर मचा बवाल, दो गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय सड़क पर ट्रकों और भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है, जिससे इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नौरोजाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त युवक किस गति से वाहन चला रहा था और टक्कर किस प्रकार हुई।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलते ही नौरोजाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान सुशील सिंह बघेल पिता बलराम सिंह बघेल उम्र 37 वर्ष निवासी चपहा कॉलोनी, उमरिया के रूप में हुई है। मृतक एसईसीएल में कार्यरत था और हादसे के समय वह किसी आवश्यक कार्य से उमरिया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ये कैसा सम्मान: पंचायत में पैर धुलवाकर वही पानी युवक को पिलाया! गुरु-शिष्य के रिश्ते पर मचा बवाल, दो गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय सड़क पर ट्रकों और भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है, जिससे इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नौरोजाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त युवक किस गति से वाहन चला रहा था और टक्कर किस प्रकार हुई।

कमेंट
कमेंट X