{"_id":"68935ccb083b0e425e0b4c95","slug":"case-of-hunting-of-wild-boar-exposed-in-forest-area-manpur-six-accused-arrested-umaria-news-c-1-1-noi1225-3254998-2025-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: वन क्षेत्र मानपुर में जंगली सूअर के शिकार का मामला उजागर, छह आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: वन क्षेत्र मानपुर में जंगली सूअर के शिकार का मामला उजागर, छह आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Wed, 06 Aug 2025 09:31 PM IST
सार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर क्षेत्र में छह लोगों ने मिलकर जंगली सूअर का शिकार किया। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई में सभी आरोपी पकड़े गए। आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
विज्ञापन
Crime Demo
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वन परिक्षेत्र मानपुर (बफर) के बंसटिकुरी टोला क्षेत्र में वन्यजीव शिकार का एक बड़ा मामला सामने आया है। बंसटिकुरी टोला में खेत के भीतर एक जंगली सूअर का शिकार किया गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि एक जंगली सूअर को तेजधार हथियार से मार दिया गया था।
Trending Videos
वन अधिकारियों ने तत्काल रूप से इस घटना को गंभीरता से लेते हुए गश्ती दल को सक्रिय कर दिया और घटना की जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में ग्राम टिकोरीटोला के छह व्यक्तियों को इस मामले में आरोपी पाया गया। पकड़े गए आरोपियों में शामिल हैं भोलू कोल पिता रिंजुल कोल 40 वर्ष, समकुल कोल पिता स्वर्गीय छोटेलाल कोल 34 वर्ष, श्यामलाल कोल पिता वीरेन्द्र कोल 32 वर्ष, सिंगलाल कोल पिता छोटेलाल कोल 30 वर्ष, मंगलबीलास कोल पिता गोविंद कोल 50 वर्ष, एवं सुनील कोल पिता रिंजुल कोल 30 वर्ष। ये सभी आरोपी ग्राम टिकोरीटोला के निवासी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- दलित से सामूहिक दुष्कर्म: प्रेमी को मारकर छीन ले गए प्रेमिका, जंगल में युवती चीखती रही; दरिंदे लूटते रहे अस्मत
इन सभी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर उक्त जंगली सूअर का शिकार किया और अपने-अपने हिस्से में मांस को विभाजित कर लिया। यह कृत्य वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के अंतर्गत संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। आरोपियों पर अधिनियम की धारा 09, 39, 51 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- MP में 2020 से 'लव जिहाद' के 283 केस, इस साल 6 महीनों में 3,742 महिलाएं बनीं दुष्कर्म की शिकार"
वन विभाग ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके स्वास्थ्य परीक्षण के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में मानपुर वन परिक्षेत्र की टीम की सतर्कता और तत्परता सराहनीय रही। इस पूरे अभियान में वन परिक्षेत्र अधिकारी, डिप्टी रेंजर, वन रक्षक एवं अन्य स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही। विभाग ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वन्यजीव संरक्षण के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही या अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X