{"_id":"6894d0e0326ec7171b0e09aa","slug":"drunk-bike-riders-doing-stunts-collided-with-a-divider-two-youths-seriously-injured-umaria-news-c-1-1-noi1225-3260750-2025-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: नशे में स्टंट कर रहे बाइक सवार टकराए डिवाइडर से, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: नशे में स्टंट कर रहे बाइक सवार टकराए डिवाइडर से, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Fri, 08 Aug 2025 07:20 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक बाइक को बेहद तेज रफ्तार में चला रहे थे और बीच सड़क पर स्टंट कर रहे थे। स्टंट के दौरान बाइक अचानक असंतुलित हुई और सगरा मंदिर चौक के पास बने डिवाइडर से जोरदार टक्कर हो गई।

घायल युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के सगरा मंदिर चौक के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक पल्सर बाइक से तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया।
घटना सगरा तिराहा के पास उस समय हुई जब सड़क पर आम आवाजाही सामान्य थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक बाइक को बेहद तेज रफ्तार में चला रहे थे और बीच सड़क पर स्टंट कर रहे थे। स्टंट के दौरान बाइक अचानक असंतुलित हुई और सगरा मंदिर चौक के पास बने डिवाइडर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक दूर जा गिरे।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे में घायल युवकों की पहचान उमरिया के स्टेट बैंक क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है, हालांकि नाम की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
पढ़ें: शहडोल में सीएम राइज स्कूल के छात्र की देशी कट्टे के साथ तस्वीर वायरल, हड़कंप
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला नशे में तेज रफ्तार से बाइक चलाने और लापरवाहीपूर्वक स्टंट करने का लग रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी इस बात की पुष्टि की कि युवक शराब के नशे में थे और लापरवाहीपूर्वक बाइक चला रहे थे। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि शहर में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी पर सख्ती से रोक लगाई जाए। ऐसे हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ स्टंट करने वाले, बल्कि राह चलते लोगों की जान को भी खतरा होता है। पुलिस ने भी भरोसा दिलाया है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और यदि युवक नशे की हालत में पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
घटना सगरा तिराहा के पास उस समय हुई जब सड़क पर आम आवाजाही सामान्य थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक बाइक को बेहद तेज रफ्तार में चला रहे थे और बीच सड़क पर स्टंट कर रहे थे। स्टंट के दौरान बाइक अचानक असंतुलित हुई और सगरा मंदिर चौक के पास बने डिवाइडर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक दूर जा गिरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे में घायल युवकों की पहचान उमरिया के स्टेट बैंक क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है, हालांकि नाम की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
पढ़ें: शहडोल में सीएम राइज स्कूल के छात्र की देशी कट्टे के साथ तस्वीर वायरल, हड़कंप
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला नशे में तेज रफ्तार से बाइक चलाने और लापरवाहीपूर्वक स्टंट करने का लग रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी इस बात की पुष्टि की कि युवक शराब के नशे में थे और लापरवाहीपूर्वक बाइक चला रहे थे। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि शहर में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी पर सख्ती से रोक लगाई जाए। ऐसे हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ स्टंट करने वाले, बल्कि राह चलते लोगों की जान को भी खतरा होता है। पुलिस ने भी भरोसा दिलाया है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और यदि युवक नशे की हालत में पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।