{"_id":"688d8c62e15ac1b77b0f3a34","slug":"four-accused-of-stealing-from-a-government-school-arrested-stolen-goods-recovered-umaria-news-c-1-1-noi1225-3238808-2025-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: शासकीय विद्यालय में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी किया गया माल भी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: शासकीय विद्यालय में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी किया गया माल भी बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Sat, 02 Aug 2025 12:31 PM IST
सार
Umaria: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया, जिसमें दो गैस सिलेंडर, 50 किलो चावल, 20 किलो दाल, दर्जनों रजाई-दरी, स्टील के बर्तन और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना पाली पुलिस ने शासकीय विद्यालय कुमुर्दु में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका बरामद किया है। यह कार्रवाई अपराध क्रमांक 396/25 धारा 331(4), 305(a) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत की गई है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 25 व 26 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने शासकीय विद्यालय कुमुर्दु में घुसकर गृहभेदन की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने स्कूल परिसर से गैस सिलेंडर, राशन सामग्री, दरी, कंबल समेत अन्य शिक्षण-सहायता सामग्री चुरा ली थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पाली के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुराग जुटाने शुरू किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय मुखबिरों से प्राप्त जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में संलिप्त चार आरोपियों की पहचान की। पकड़े गए आरोपियों के नाम चंद्रशेखर सिंह उर्फ बुद्धू पिता महेश सिंह, लोक सिंह उर्फ लुक्कू पिता मंगल सिंह, अंकित सिंह उर्फ लेफ्टी पिता जयकरण सिंह और आकाश वर्मन उर्फ बकरा पिता शंकर वर्मन हैं। चारों आरोपी पाली क्षेत्र के मलियागुड़ा मोहल्ले के निवासी हैं और पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।
पढ़ें: कोतवाली थाने से चंद कदम दूर दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में चोरी, दो महिलाएं और एक पुरुष CCTV में कैद
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया, जिसमें दो गैस सिलेंडर, 50 किलो चावल, 20 किलो दाल, दर्जनों रजाई-दरी, स्टील के बर्तन और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड (JR) पर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। थाना पाली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना बनी है। पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा टीम की सराहना की गई है और आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
पाली थाना द्वारा की गई इस कार्रवाई को स्थानीय नागरिकों और विद्यालय प्रशासन द्वारा सराहा गया है। शासकीय संपत्ति की सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कमेंट
कमेंट X