{"_id":"65057e15ff8f50a01901cf59","slug":"umaria-news-floating-body-of-a-person-found-in-son-river-was-a-resident-of-shahdol-2023-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: सोन नदी में बहती हुई मिली एक व्यक्ति की लाश, शहडोल का था निवासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: सोन नदी में बहती हुई मिली एक व्यक्ति की लाश, शहडोल का था निवासी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 16 Sep 2023 03:36 PM IST
सार
Umaria News: उमरिया जिले की सोन नदी में एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश पानी के ऊपर तैर रही थी। पुलिस के मुताबिक, मृतक व्यक्ति शहडोल जिले का निवासी था।
विज्ञापन
सोन नदी में मिली लाश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया की पाली अंतर्गत सोन नदी के टिकरी टोला स्थित ग्राम भौतरा के पास नदी में बहते-बहते एक लाश दिखाई दी। इसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल साफतौर पर देखा गया।
Trending Videos
शव की जानकारी मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां लाश को बाहर निकल गया। इसकी पहचान पुलिस ने गहनता से की और पता चला कि यह 25 वर्षीय निवासी शहडोल की लाश है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार, अंकित गुप्ता उर्फ अनुज गुप्ता पिता अवधेश गुप्ता उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 19/26 जैन मंदिर के पास शहडोल का रहने वाला है। लाश को बाहर निकाल लिया गया है और अब वैधानिक कार्रवाई के उपरांत लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।