सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   City & states ›   Bihar politics Rahul Gandhi influence Chief Minister from Congress party Pappu Yadav surprises with replies

बिहार का सियासी चौसर: राहुल गांधी का कितना असर, क्या CM कांग्रेस पार्टी से होगा? पप्पू यादव के बयान ने चौंकाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 22 Oct 2025 02:31 AM IST
विज्ञापन
सार

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतदान 6 और 11 नवंबर को कराए जाने हैं। 14 नवंबर को चुनाव आयोग जब नतीजे का एलान करेगा तब प्रदेश की नई सरकार की तस्वीर साफ होगी। इससे पहले तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से दावों का दौर जारी है। बिहार में कांग्रेस पार्टी के भविष्य को लेकर सांसद पप्पू यादव ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

Bihar politics Rahul Gandhi influence Chief Minister from Congress party Pappu Yadav surprises with replies
एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार की राजनीति में राहुल गांधी का कितना प्रभाव है? विधानसभा 2025 के नतीजों की घोषणा के बाद क्या कांग्रेस पार्टी के पास अपना मुख्यमंत्री बनाने का अवसर आ सकता है? गठबंधन में सीटों के बंटवारे और कई विधानसभा सीटों पर 'दोस्ताना लड़ाई' जैसी बातों के क्या मायने हैं? ऐसे तमाम सवालों पर बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रोचक बयान दिए हैं। पप्पू यादव ने दावा किया है कि पूर्णिया जिले से ताल ठोक रहे चारों कांग्रेस प्रत्याशियों का जनाधार मजबूत है और जनता बड़े अंतर से इन्हें जिताएगी।
Trending Videos


'दोस्ताना लड़ाई' जैसी बातें बेमानी हैं, राहुल गांधी के कारण बिहार में...
छह नवंबर को पहले चरण में होने वाले मतदान से पहले नामांकन का समय पूरा हो चुका है। कई सीटों पर 'फ्रेंडली फाइट' जैसी खबरें सामने आई हैं, क्योंकि गठबंधन में शामिल दलों ने एक ही सीट पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा, 'दोस्ताना लड़ाई' जैसे जुमलों के इस्तेमाल पर पप्पू ने कहा ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है...हमने कई सीटें छोड़ दीं...हमारे नेता ने हमें दोस्ताना लड़ाई की अनुमति नहीं दी... ये हमारे नेता की छवि का ही असर है कि आज पूरा बिहार विपक्षी दलों के गठबंधन- INDIA के समर्थन में खड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी से नहीं होगा
उन्होंने कहा, चुनाव के बाद आप किसी को भी मुख्यमंत्री बना दीजिए। मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी से नहीं होगा, वह राजद या किसी अन्य पार्टी से होगा...हमारे नेता चुनाव के बाद इसका फैसला करेंगे। चुनाव से पहले इसका कोई मतलब नहीं है।
चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा क्यों नहीं होना चाहिए
पप्पू यादव ने कहा, जनता विपक्षी गठबंधन- INDIA को वोट देने के लिए उत्सुक है...वे एक नई सरकार बनाना चाहते हैं...हमारे पास सबसे बड़े वैचारिक नेता राहुल गांधी हैं, हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे...जब हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, तो पिछड़े समुदाय, एससी, एसटी के लोग हमें वोट देंगे...चुनाव किसी भी सीएम के चेहरे पर नहीं लड़ा जाना चाहिए, यह गठबंधन के लिए अच्छा नहीं होगा...आप चुनाव के बाद किसी को भी मुख्यमंत्री बना सकते हैं, लेकिन चुनाव से पहले चेहरा राहुल गांधी होना चाहिए।

जनता के सहयोग से जीत हासिल करेंगे पूर्णिया जिले के कांग्रेस प्रत्याशी
सांसद पप्पू यादव ने दावा किया कि पूर्णिया जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत तय है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया सदर से जितेंद्र यादव, कसबा से मो. इरफान आलम, अमौर से पूर्व विधायक अब्दुल जलील मस्तान और बनमनखी से देवनारायण रजक मैदान में हैं और चारों प्रत्याशी जनता के सहयोग से जीत हासिल करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed