{"_id":"5a146fe44f1c1bc1678bcdb4","slug":"woman-found-hanged-from-a-trap","type":"story","status":"publish","title_hn":"महिला का फंदे से लटका मिला शव","category":{"title":"Crime Archives","title_hn":"क्राइम आर्काइव","slug":"crime-archives"}}
महिला का फंदे से लटका मिला शव
unnao
Updated Tue, 21 Nov 2017 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भगवतंनगर। बिहार थानाक्षेत्र के गांव दुर्गागंज में घर के अंदर महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ।
उन्होंने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ दिया। अंदर छत के छल्ले में बिजली के तार से शव लटकता देखकर मृतका के ससुर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच की।
दुर्गागंज गांव निवासी सविता (28) पत्नी राहुल लोध का शव घर के अंदर कमरे में फांसी के फं दे पर लटकता मिला।
मंगलवार सुबह सविता ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो ससुर रामस्वरूप ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर उसे तोड़ दिया गया। मृतका का पति लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करता है।
मृतका के दो बच्चों में अभिजीत (7) व बेटी रूही (3) है। नौ साल पहले विवाह हुआ था। थानाध्यक्ष मो. अशरफ ने बताया कि मौत की सूचना मिली थी।
पुलिस को मौके पर भेजा गया था। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया गया।
Trending Videos
उन्होंने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ दिया। अंदर छत के छल्ले में बिजली के तार से शव लटकता देखकर मृतका के ससुर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्गागंज गांव निवासी सविता (28) पत्नी राहुल लोध का शव घर के अंदर कमरे में फांसी के फं दे पर लटकता मिला।
मंगलवार सुबह सविता ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो ससुर रामस्वरूप ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर उसे तोड़ दिया गया। मृतका का पति लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करता है।
मृतका के दो बच्चों में अभिजीत (7) व बेटी रूही (3) है। नौ साल पहले विवाह हुआ था। थानाध्यक्ष मो. अशरफ ने बताया कि मौत की सूचना मिली थी।
पुलिस को मौके पर भेजा गया था। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया गया।