ह्यूंदै (Hyundai) 16 मार्च को अपनी नई पीढ़ी की कॉम्पैक्ट कार क्रेटा (Creta) को भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी पहले 17 मार्च को यह गाड़ी लॉन्च करने वाली थी। कंपनी इसकी 25 हजार रुपये में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर चुकी है और कंपनी को मात्र एक महीने में ही इसकी 10 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। नई क्रेटा को E, EX, S, SX और SX (O) वेरियंट में लॉन्च होगी। जानते हैं किस वेरियंट में क्या होंगे फीचर...
2020 Hyundai Creta के सबसे सस्ते वेरियंट में मिलेंगे ये शानदार फीचर, होगा पूरा पैसा वसूल!
मिलेंगे तीन इंजन
नई क्रेट में किआ सेल्टोस का बीएस6 इंजन लगाया गया है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल टर्बो डीजल और 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन मिलेंगे। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी मिलेंगे। नई क्रेटा में लगे डीजल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
Hyundai Creta E
यह क्रेटा का बेस वेरियंट है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा और केवल डीजल में ही मिलेगा। इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप्स, 16-इंच स्टील व्हील्स, कीलेस एंट्री, ब्लैक और बेज अपहोलस्ट्री, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रिअर एसी वेंट्स, डुअल एयर बैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, रिअर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर मिलेंगे।
Hyundai Creta EX
यह वेरियंट केवल 1.5 लीटर इंजन में ही उपलब्ध होगा। इस वेरियंट में बाकी सभी फीचर्स के अलावा 8-इंच Arkamys साउंड मूड सिस्टम के साथ चार स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, शार्क फिन एंटीना और वॉयस रिक्ग्निशन फंक्शन का फीचर मिलेगा।
Hyundai Creta S
यह वेरियंट भी 1.5 लीटर इंजन में उपलब्ध होगा। इसमें EX वेरियंट के बाकी फीचर्स के अलावा नए स्टील व्हील्स, फॉग लैंप्स, सिल्वर रूफ रेल्स, क्रोम ग्रिल, रिअर पार्किंग कैमंरा, रिअर यूएसबी चार्जर, ड्राइवर रिअर व्यू मिरर, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और रिअर मैनअल कर्टन मिलेंगे।