{"_id":"62149da5425af9682b715f2f","slug":"2022-mahindra-scorpio-suv-mahindra-scorpio-2022-interior-images-leaked-ahead-of-launch-mahindra-scorpio-2022-new-model","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mahindra Scorpio 2022: लॉन्च से पहले नई महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट एसयूवी के इंटीरियर और फीचर्स हुए लीक, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mahindra Scorpio 2022: लॉन्च से पहले नई महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट एसयूवी के इंटीरियर और फीचर्स हुए लीक, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 22 Feb 2022 01:54 PM IST
विज्ञापन
2022 Mahindra Scorpio Interior Image Spied
- फोटो : For Reference Only
2022 Mahindra Scorpio facelift (2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट) एसयूवी को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर देखा गया है। स्पॉट की गई एसयूवी कैमोफ्लेज में थी यानि पूरी तरह से ढकी हुई थी। नई 2022 स्कॉर्पियो के बाहरी हिस्से की कई स्पाय तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। लेकिन पहली बार सबसे साफ लुक के साथ फेसलिफ्ट एसयूवी के इंटीरियर की एक झलक सामने आई है।
Trending Videos
2022 Mahindra Scorpio sunroof
- फोटो : For Reference Only
फीचर्स
2022 स्कॉर्पियो एसयूवी के डैशबोर्ड में एक बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट होगी, जिसके सबसे ज्यादा टचस्क्रीन यूनिट होने की संभावना है। इंफोटेनमेंट यूनिट के सामने वर्टीकल ओरिएंटेड एसी वेंट्स हैं। क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य चीजों के लिए सेंटर कंसोल पर फिजिकल बटन होंगे। ड्राइवर डिस्प्ले भी एक डिजिटल यूनिट है जबकि स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल लगे होंगे। 2022 स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट एसयूवी के पहले के स्पाई शॉट्स संकेत देते हैं कि इसे सनरूफ और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।
2022 स्कॉर्पियो एसयूवी के डैशबोर्ड में एक बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट होगी, जिसके सबसे ज्यादा टचस्क्रीन यूनिट होने की संभावना है। इंफोटेनमेंट यूनिट के सामने वर्टीकल ओरिएंटेड एसी वेंट्स हैं। क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य चीजों के लिए सेंटर कंसोल पर फिजिकल बटन होंगे। ड्राइवर डिस्प्ले भी एक डिजिटल यूनिट है जबकि स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल लगे होंगे। 2022 स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट एसयूवी के पहले के स्पाई शॉट्स संकेत देते हैं कि इसे सनरूफ और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
2022 Mahindra Scorpio
- फोटो : Team-BHP (For Reference Only)
लुक और डिजाइन
नई जनरेशन स्कॉर्पियो एसयूवी के बाहरी हिस्से में कई बदलाव होंगे। इनमें नए महिंद्रा लोगो के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल शामिल होगा, जिसे कार निर्माता ने पिछले साल फ्लैगशिप XUV700 SUV लॉन्च करते समय पेश किया था। अन्य बदलावों में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट हैं।
नई जनरेशन स्कॉर्पियो एसयूवी के बाहरी हिस्से में कई बदलाव होंगे। इनमें नए महिंद्रा लोगो के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल शामिल होगा, जिसे कार निर्माता ने पिछले साल फ्लैगशिप XUV700 SUV लॉन्च करते समय पेश किया था। अन्य बदलावों में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट हैं।
2022 Mahindra Scorpio
- फोटो : Team-BHP (For Reference Only)
मिल सकता है 4-व्हील ड्राइव
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो कार निर्माता के नए लैडर-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो कंपनी की एक अपनी एसयूवी थार में भी इस्तेमाल की गई है। नई पीढ़ी स्कॉर्पियो के लॉन्च होने पर अन्य ट्रिम्स के अलावा 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आने की भी उम्मीद है।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो कार निर्माता के नए लैडर-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो कंपनी की एक अपनी एसयूवी थार में भी इस्तेमाल की गई है। नई पीढ़ी स्कॉर्पियो के लॉन्च होने पर अन्य ट्रिम्स के अलावा 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आने की भी उम्मीद है।
विज्ञापन
2022 Mahindra Scorpio
- फोटो : For Reference Only
इंजन और ट्रांसमिशन
महिंद्रा 2022 स्कॉर्पियो एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो कि थार एसयूवी को भी पावर देता है, को स्कॉर्पियो के लिए भी इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। यह इंजन 130 bhp का पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन के साथ आने की उम्मीद है।
डीजल यूनिट के लिए, महिंद्रा नई स्कॉर्पियो में 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, इंजन 138 bhp का पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
महिंद्रा 2022 स्कॉर्पियो एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो कि थार एसयूवी को भी पावर देता है, को स्कॉर्पियो के लिए भी इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। यह इंजन 130 bhp का पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन के साथ आने की उम्मीद है।
डीजल यूनिट के लिए, महिंद्रा नई स्कॉर्पियो में 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, इंजन 138 bhp का पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।