{"_id":"6215e6b3a26c6d50bf2fa416","slug":"2022-maruti-suzuki-baleno-launch-in-india-know-price-saftey-features-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2022 Maruti Suzuki Baleno: मारुति ने लॉन्च की नए जमाने की नई बलेनो फेसलिफ्ट कार, आकर्षक लुक के साथ मिले नए फीचर्स, जानें कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2022 Maruti Suzuki Baleno: मारुति ने लॉन्च की नए जमाने की नई बलेनो फेसलिफ्ट कार, आकर्षक लुक के साथ मिले नए फीचर्स, जानें कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 23 Feb 2022 08:12 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने बुधवार को अपने बहुप्रतीक्षित टेक्नोलॉजी रूप से एडवांस्ड प्रीमियम हैचबैक न्यू एज 2022 Maruti Suzuki Baleno (2022 मारुति सुजुकी बलेनो) को लांच करने का एलान किया। सेगमेंट में अग्रणी टेक्नोलॉजी, सुरक्षा, आराम और फीचर्स की ढेरों खूबियों और नेक्सा की नई शानदार क्राफ्टेड फ्युचरिज्म डिजाईन लैंग्वेज से लैस, न्यू एज बलेनो से ग्राहकों को बेमिसाल ड्राइविंग एक्सपीरियंस हासिल होगा।
Trending Videos
Maruti Suzuki Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
डिजाइन लैंग्वेज और एक्सटीरियर
भविष्य की कारों के निर्माण के लिए नेक्सा की कोशिशों को जाहिर करते हुए न्यू एज बलेनो नेक्सा के क्राफ्टेड फ्युचरिज्म डिजाइन लैंग्वेज वाला प्रथम मॉडल है। क्राफ्टेड फ्युचरिज्म डिजाइन लैंग्वेज के साथ न्यू एज बलेनो बोल्ड शोल्डर और शार्प करैक्टर लाइन्स के साथ एक ज्यादा चौड़ा, ज्यादा मजबूत, और ज्यादा डाइनैमिक इमेज पेश करती है। इसके साथ ही न्यू एज बलेनो की शानदार और खास डिजाइन सड़क पर एक दमदार और रोबीली मौजूदगी दर्ज कराती है।
भविष्य की कारों के निर्माण के लिए नेक्सा की कोशिशों को जाहिर करते हुए न्यू एज बलेनो नेक्सा के क्राफ्टेड फ्युचरिज्म डिजाइन लैंग्वेज वाला प्रथम मॉडल है। क्राफ्टेड फ्युचरिज्म डिजाइन लैंग्वेज के साथ न्यू एज बलेनो बोल्ड शोल्डर और शार्प करैक्टर लाइन्स के साथ एक ज्यादा चौड़ा, ज्यादा मजबूत, और ज्यादा डाइनैमिक इमेज पेश करती है। इसके साथ ही न्यू एज बलेनो की शानदार और खास डिजाइन सड़क पर एक दमदार और रोबीली मौजूदगी दर्ज कराती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno 2022 Interior
- फोटो : Maruti Suzuki
स्टाइलिश और शानदार इंटीरियर
न्यू एज बलेनो का ड्राइवर-केन्द्रित अनोखापन और स्टाइलिश इंटीरियर काफी आकर्षक प्रभाव पैदा करते हैं। इसकी केबिन ग्राहकों के लिए मखमली और आनंददायक एहसास वाले ड्यूल टोन इंटीरियर से भरपूर है। पियानो ब्लैक में सजावटी स्वरूप, डैशबोर्ड पर शानदार मेटलिक ग्रे बलाघात, कॉकपिट-स्टाइल एसी स्विचेज, और मीटर्स पर क्रोम रिंग्स न्यू एज बलेनो की इंटीरियर्स को और शानदार बनाते हैं।
न्यू एज बलेनो का ड्राइवर-केन्द्रित अनोखापन और स्टाइलिश इंटीरियर काफी आकर्षक प्रभाव पैदा करते हैं। इसकी केबिन ग्राहकों के लिए मखमली और आनंददायक एहसास वाले ड्यूल टोन इंटीरियर से भरपूर है। पियानो ब्लैक में सजावटी स्वरूप, डैशबोर्ड पर शानदार मेटलिक ग्रे बलाघात, कॉकपिट-स्टाइल एसी स्विचेज, और मीटर्स पर क्रोम रिंग्स न्यू एज बलेनो की इंटीरियर्स को और शानदार बनाते हैं।
Maruti Suzuki Baleno 2022 Head Up Display
- फोटो : Maruti Suzuki
कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स
हेड अप डिस्प्ले (एचयूडी)
शहरी ड्राइविंग को और अधिक भविष्योन्मुखी, सुरक्षित, सुविधाजनक बनाने के लिए न्यू एज बलेनो अपने सेगमेंट में पहली बार एडवांस्ड कलर हेड अप डिस्प्ले के साथ आती है। यह ग्राहकों को स्पीड, आरपीएम, फ्यूल इकॉनमी, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों जैसी अहम डिटेल्स को डिस्प्ले करके सड़क पर से नजर हटाए बगैर और ड्राइवर का ध्यान हटाए बिना ड्राइव करने की सुविधा देता है।
हेड अप डिस्प्ले (एचयूडी)
शहरी ड्राइविंग को और अधिक भविष्योन्मुखी, सुरक्षित, सुविधाजनक बनाने के लिए न्यू एज बलेनो अपने सेगमेंट में पहली बार एडवांस्ड कलर हेड अप डिस्प्ले के साथ आती है। यह ग्राहकों को स्पीड, आरपीएम, फ्यूल इकॉनमी, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों जैसी अहम डिटेल्स को डिस्प्ले करके सड़क पर से नजर हटाए बगैर और ड्राइवर का ध्यान हटाए बिना ड्राइव करने की सुविधा देता है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno 2022 360 View Camera
- फोटो : Maruti Suzuki
360 व्यू कैमरा
सेगमेंट-फर्स्ट 360 व्यू कैमरा अप्रोचिंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन विशेषता से लैस है, जो चलती-फिरती वस्तुओं की मौजूदगी को स्क्रीन पर पकड़ सकता है। इस विशेषता की बदौलत न्यू एज बलेनो ड्राइविंग स्पेस के स्पष्ट दृश्य के साथ ग्राहकों के लिए सुरक्षा को और मजबूत बनाती है। और उनके पार्किंग या तंग जगहों पर गाड़ी को चलाते समय सूझ-बूझ भरे फैसले करने में मदद करती है।
इसके अलावा, 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक ड्राइव करने के लिए फ्रंट व्यूज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
सेगमेंट-फर्स्ट 360 व्यू कैमरा अप्रोचिंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन विशेषता से लैस है, जो चलती-फिरती वस्तुओं की मौजूदगी को स्क्रीन पर पकड़ सकता है। इस विशेषता की बदौलत न्यू एज बलेनो ड्राइविंग स्पेस के स्पष्ट दृश्य के साथ ग्राहकों के लिए सुरक्षा को और मजबूत बनाती है। और उनके पार्किंग या तंग जगहों पर गाड़ी को चलाते समय सूझ-बूझ भरे फैसले करने में मदद करती है।
इसके अलावा, 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक ड्राइव करने के लिए फ्रंट व्यूज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।