सब्सक्राइब करें

2022 Maruti Suzuki Baleno: मारुति ने लॉन्च की नए जमाने की नई बलेनो फेसलिफ्ट कार,  आकर्षक लुक के साथ मिले नए फीचर्स, जानें कीमत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 23 Feb 2022 08:12 PM IST
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki Baleno Launch in India Know price saftey features specifications
Maruti Suzuki Baleno 2022 - फोटो : Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने बुधवार को अपने बहुप्रतीक्षित टेक्नोलॉजी रूप से एडवांस्ड प्रीमियम हैचबैक न्यू एज 2022 Maruti Suzuki Baleno (2022 मारुति सुजुकी बलेनो) को लांच करने का एलान किया। सेगमेंट में अग्रणी टेक्नोलॉजी, सुरक्षा, आराम और फीचर्स की ढेरों खूबियों और नेक्सा की नई शानदार क्राफ्टेड फ्युचरिज्म डिजाईन लैंग्वेज से लैस, न्यू एज बलेनो से ग्राहकों को बेमिसाल ड्राइविंग एक्सपीरियंस हासिल होगा।


न्यू एज बलेनो को दुनिया के सामने पेश करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, केनिची आयुकावा ने कहा कि, "बलेनो अपने लॉन्च होने से समय से उद्योग में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारों में से एक है। भारत में और दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में बलेनों के 10 लाख से ज्यादा आनंदित ग्राहकों ने डिजाइन और परफॉरमेंस के लिए इसकी सराहना की है। न्यू एज बलेनो भविष्य के प्रति हमारा नया नजरिया है। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर फोकस के साथ न्यू एज बलेनो सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नया जोश भरने को तैयार है। एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और विशेषताओं के साथ-साथ नया रूप-रंग, शानदार इंटीरियर्स और सुरक्षा पर विशेष फोकस की बदौलत ग्राहकों का अनुभव नई बुलंदी पर पहुंच जाएगा।"

उन्होंने आगे कहा कि, "हमारे आपूर्तिकर्ताओं के साथ, मारुति सुजुकी ने इसके मॉडल में सम्पूर्ण परिवर्तन पर 1,150 करोड़ रुपये निवेश किया है। हमें पूरा यकीन है कि न्यू एज बलेनो ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाती रहेगी तथा और भी बुलंदियां हासिल करेगी।"
Trending Videos
2022 Maruti Suzuki Baleno Launch in India Know price saftey features specifications
Maruti Suzuki Baleno 2022 - फोटो : Maruti Suzuki
डिजाइन लैंग्वेज और एक्सटीरियर
भविष्य की कारों के निर्माण के लिए नेक्सा की कोशिशों को जाहिर करते हुए न्यू एज बलेनो नेक्सा के क्राफ्टेड फ्युचरिज्म डिजाइन लैंग्वेज वाला प्रथम मॉडल है। क्राफ्टेड फ्युचरिज्म डिजाइन लैंग्वेज के साथ न्यू एज बलेनो बोल्ड शोल्डर और शार्प करैक्टर लाइन्स के साथ एक ज्यादा चौड़ा, ज्यादा मजबूत, और ज्यादा डाइनैमिक इमेज पेश करती है। इसके साथ ही न्यू एज बलेनो की शानदार और खास डिजाइन सड़क पर एक दमदार और रोबीली मौजूदगी दर्ज कराती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki Baleno Launch in India Know price saftey features specifications
Maruti Suzuki Baleno 2022 Interior - फोटो : Maruti Suzuki
स्टाइलिश और शानदार इंटीरियर
न्यू एज बलेनो का ड्राइवर-केन्द्रित अनोखापन और स्टाइलिश इंटीरियर काफी आकर्षक प्रभाव पैदा करते हैं। इसकी केबिन ग्राहकों के लिए मखमली और आनंददायक एहसास वाले ड्यूल टोन इंटीरियर से भरपूर है। पियानो ब्लैक में सजावटी स्वरूप, डैशबोर्ड पर शानदार मेटलिक ग्रे बलाघात, कॉकपिट-स्टाइल एसी स्विचेज, और मीटर्स पर क्रोम रिंग्स न्यू एज बलेनो की इंटीरियर्स को और शानदार बनाते हैं।
2022 Maruti Suzuki Baleno Launch in India Know price saftey features specifications
Maruti Suzuki Baleno 2022 Head Up Display - फोटो : Maruti Suzuki
कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स

हेड अप डिस्प्ले (एचयूडी)
शहरी ड्राइविंग को और अधिक भविष्योन्मुखी, सुरक्षित, सुविधाजनक बनाने के लिए न्यू एज बलेनो अपने सेगमेंट में पहली बार एडवांस्ड कलर हेड अप डिस्प्ले के साथ आती है। यह ग्राहकों को स्पीड, आरपीएम, फ्यूल इकॉनमी, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों जैसी अहम डिटेल्स को डिस्प्ले करके सड़क पर से नजर हटाए बगैर और ड्राइवर का ध्यान हटाए बिना ड्राइव करने की सुविधा देता है। 
विज्ञापन
2022 Maruti Suzuki Baleno Launch in India Know price saftey features specifications
Maruti Suzuki Baleno 2022 360 View Camera - फोटो : Maruti Suzuki
360 व्यू कैमरा 
सेगमेंट-फर्स्ट 360 व्यू कैमरा अप्रोचिंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन विशेषता से लैस है, जो चलती-फिरती वस्तुओं की मौजूदगी को स्क्रीन पर पकड़ सकता है। इस विशेषता की बदौलत न्यू एज बलेनो ड्राइविंग स्पेस के स्पष्ट दृश्य के साथ ग्राहकों के लिए सुरक्षा को और मजबूत बनाती है। और उनके पार्किंग या तंग जगहों पर गाड़ी को चलाते समय सूझ-बूझ भरे फैसले करने में मदद करती है।

इसके अलावा, 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक ड्राइव करने के लिए फ्रंट व्यूज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed