{"_id":"67c71abf0b4fb04e1902f578","slug":"2025-volvo-xc90-facelift-luxury-suv-launched-in-india-know-price-features-specifications-details-2025-03-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2025 Volvo XC90: भारत में लॉन्च हुई 2025 वॉल्वो XC90, जानें करोड़ों की कार के फीचर्स और खूबियां","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 Volvo XC90: भारत में लॉन्च हुई 2025 वॉल्वो XC90, जानें करोड़ों की कार के फीचर्स और खूबियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 04 Mar 2025 08:52 PM IST
सार
Volvo (वॉल्वो) ने अपनी लग्जरी एसयूवी 2025 Volvo XC90 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार XC90 को एकदम नए डिजाइन और बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ उतारा गया है।
Volvo (वॉल्वो) ने अपनी लग्जरी एसयूवी 2025 Volvo XC90 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 1 करोड़ रुपये रखी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने के एक साल बाद अब यह भारत में आई है। इस बार XC90 को एकदम नए डिजाइन और बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ उतारा गया है। साथ ही, इसमें नया 2.0-लीटर 'मिलर इंजन' भी दिया गया है, जो इसे पहले से ज्यादा दमदार बनाता है।
Trending Videos
2 of 11
2025 Volvo XC90
- फोटो : Volvo Cars
2025 Volvo XC90: इंजन और परफॉर्मेंस
भारत में लॉन्च होने वाली XC90 अब माइल्ड हाइब्रिड 'मिलर इंजन' के साथ आती है। यह B5 इंजन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए पावर ट्रांसफर करता है। एसयूवी में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 246.5 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस माइल्ड हाइब्रिड इंजन को 48-वोल्ट इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जिससे यह ज्यादा एफिशिएंट बनती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 11
2025 Volvo XC90
- फोटो : Volvo Cars
2025 Volvo XC90: क्या है साइज
एसयूवी की ग्राउंड क्लीयरेंस 238 मिमी है, लेकिन एयर सस्पेंशन के साथ यह 267 मिमी तक बढ़ जाती है। इसकी लंबाई 4,953 मिमी, चौड़ाई 1,931 मिमी और ऊंचाई 1,773 मिमी है। साइड मिरर के साथ इसकी कुल चौड़ाई 2,140 मिमी है, और व्हीलबेस 2,984 मिमी दिया गया है।
4 of 11
2025 Volvo XC90
- फोटो : Volvo Cars
2025 Volvo XC90: दमदार लुक और एक्सटीरियर
नई XC90 में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा आकर्षक दिखती है। इसका फ्रंट ग्रिल अब नए डिजाइन के साथ आता है, जिसमें डायगोनल स्लैट्स दिए गए हैं। LED DRLs अब भी थॉर के हथौड़े जैसी डिजाइन में आते हैं, लेकिन इनमें कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं। साथ ही, फ्रंट बम्पर को ज्यादा एयर वेंट्स के साथ अपडेट किया गया है।
विज्ञापन
5 of 11
2025 Volvo XC90
- फोटो : Volvo Cars
एसयूवी के लुक को और बेहतर बनाने के लिए नए अलॉय व्हील्स और LED टेललाइट्स भी दिए गए हैं। इस बार XC90 को कुल छह कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें एक नया शेड 'मलबेरी रेड' भी शामिल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।