भारतीय स्कूटर बाजार निरंतर विकसित हो रहा है, जिसका अर्थ है कि आने वाले समय में इस सेग्मेंट में काफी बढ़त देखी जा सकती है। बाजार में अभी 100-110cc स्कूटर्स को काफी लोकप्रियता हासिल हो रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में भी इस साल कई नए मॉडल्स उतारे जा रहे हैं। बैटरी संचालित होने के कारण ये पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक नहीं है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने असरदार होंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इन इलेक्ट्रिक दुपहिया बनाने वाली कंपनियों का दावा है कि इन स्कूटर्स में पावर और फीचर्स काफी दमदार हैं।
टर्बो चार्जिंग के साथ भारत में मिलने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और माइलेज
घरेलू इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘फ्लो’ लॉन्च कर दिया। फ्लो, कंपनी का पहला स्कूटर है, जिसमें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग, डिजिटल कंसोल समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक डीसी मोटर दिया गया है, जिसे एक लिथियम-आयन बैटरी से पावर मिलती है। इस बैटरी को पांच घंटे में चार्ज किया जा सकता है। बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 80 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है। इस 90 एनएम टॉर्क वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल कंसोल और दो हेल्मेट के लिए स्टोरेज भी है। यह स्कूटर फाइबर बॉडी के साथ, 85 किलोग्राम वजन का है। यह बेहतर कनेक्टिविटी के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के साथ आता है, जिससे यूजर इसे रिमोट के जरिए ट्रैक कर सकते हैं। फ्लो में डुअल डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक ब्रैकिंग सिस्टम (ईबीएस), एलईडी हेडलैंप और बैटरी के लिए वायरलेस चार्जिंग का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा बात करें दूसरे फीचर्स की तो इस स्कूटर में रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल और ड्रैग मोड दिए गए हैं। इसके जरिए पंक्चर होने की स्थिति में बाइक को धीमी स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
एथर S340
भारतीय स्टार्ट-अप एथर एनर्जी अपने S340 इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी साल उतार सकती है। सबसे पहले इस स्कूटर का कॉन्सेप्ट 2016 में पेश किया गया था। एथर S340 को भी लिथियम-आयन बैटरी से लोड किया गया है। टर्बो चार्जिंग पर एक घंटे में इसकी बैटरी 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। दूसरे फीचर्स में रिजनरेटिव ब्रेकिंग, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, मोनोशॉक सस्पेंशन आदि दिए जाएंगे। इसकी छोटी चेसिस बहुत ही ज्यादा स्पोर्टीयर दिखती है। इसमें लगा लिनक्स आधारित टचस्क्रीन डैशबोर्ड क्लाउड से हर समय जुड़ा रहता है। उपयोगकर्ता साइन-इन और प्री-कॉन्फिगर्ड ड्राइव सेटिंग का उपयोग कर सकते हैं, जिससे एक व्यक्तिगत अनुभव की सुविधा मिलती है। एथर s340 प्रत्येक चार्ज पर 60 किमी चल सकता है।
हीरो एएक्सएल एचई 20
हीरो इलेक्ट्रिक ने भी इस साल एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘हीरो एएक्सएल एचई 20’ नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनी श्रेणी में सबसे शक्तिशाली स्कूटरों में से एक माना जाता है। यह स्कूटर आधिकारिक तौर पर 2018 की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें 48 वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जिसे चार्ज होने में 3.5 घंटे लगते हैं। हीरो का यह मॉडल 12 सेकंड में 60 मील प्रति घंटे की गति पकड़ लेता है। यह 110 किमी की गति सीमा के साथ आता है और 85 किलो प्रति घंटे की तेज रफ्तार प्रदान करता है।
ओकिनावा प्रेज
दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा ने ‘प्रेज’ ई-स्कूटर को इसी साल भारतीय बाजार में उतारा है। इसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है। यह एक बार चार्ज करने पर 170 से 200 किलोमीटर तक चल सकता है। इसे बेहद कम लागत, रनिंग कॉस्ट, रख रखाव और जीरो पॉल्यूशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी लगी हुई है, जिसे हटाया भी जा सकता है। इसके टॉर्क की रेंज 18Nm से 40Nm है। एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेक लीवर्स, 12 इंच के टायर्स वाले इस स्कूटर में डुअल गैस चार्ज्ड रियर शॉक ऑब्जर्बस और टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशंस दिए गए हैं, जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के दौरान सफर आरामदायक लगता है। इसमें डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, सिंगल रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (ई-एबीएस) और साइड स्टैंड सेफ्टी सेंसर दिया गया है।