सब्सक्राइब करें

लॉकडाउन में लॉन्च हुईं ये शानदार बाइक्स और स्कूटर्स, कीमत 47,264 रुपये से शुरू

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अवधेश कुमार Updated Sat, 02 May 2020 01:50 AM IST
विज्ञापन
8 BS6 Two Wheelers launched during lockdown Bajaj Pulsar to Royal Enfield
Two Wheelers Launch in Lockdown - फोटो : Amar Ujala

वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते ऑटो सेक्टर में उत्पादन बंद है। इस बीच ऑटो कंपनियों ने अपने वाहनों को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का रास्ता चुना है। वहीं अब लॉकडाउन को 3 मई से बढ़कर 17 मई तक कर दिया गया है। इस दौरान कुछ ऑटो कंपनियां लगातार अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करती रहीं। हालांकि इनमें सभी लॉन्चिंग ऑनलाइन ही रही। आइए जानते हैं इस दौरान कौन-कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च हुए...

Trending Videos
8 BS6 Two Wheelers launched during lockdown Bajaj Pulsar to Royal Enfield
Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400 

Bajaj Dominar 400 को  कंपनी ने बीएस6 में अपडेट कर दिया है। यह अपडेट बाइक अब महज एक हजार रुपये महंगी हो गई है। इसका 373.3 सीसी का लिक्विड कूल्ड DOHC सिंगल सिलेंडर इंजन 39.4 एचबीपी और 35 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह स्विपर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.91 लाख रुपये है। इस बाइक को लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन लॉन्च किया गया है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
8 BS6 Two Wheelers launched during lockdown Bajaj Pulsar to Royal Enfield
Bajaj Avenger Street 160

Bajaj Avenger 160 / 220 

Bajaj Avenger Street 160 और 220 Cruise बीएस6 की कीमतों में लगभग 11 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 160 सीसी का एयर कूल्ड FI मोटर इंजन 14.8 बीएचपी और 13.7 एनएम का टार्क जनरेट करता है। जबकि 220 सीसी का एयर ऑयल-कूल्ड इंजन 18.7 बीएचपी और 17.5 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आते हैं।  Bajaj Avenger Street 160 की शुरुआती कीमत 94,893 रुपये है जबकि 220 Cruise की कीमत 1.16 लाख रुपये है।  
    

8 BS6 Two Wheelers launched during lockdown Bajaj Pulsar to Royal Enfield
Bajaj Pulsar 180F

Bajaj Pulsar 180F / 220F 

Bajaj Pulsar 180F और 220F की कीमतों में क्रमश: 11,500 और 9,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Pulsar 180F मॉडल 178.9 सीसी एयर-कूल्ड इंजन FI मोटर के साथ 16.8 बीएचपी की पावर और 14.52 एनएम का टार्क देता है। वहीं Pulsar 220F 220 सीसी एयर ऑयल कूल्ड इंजन 20.1 बीएचपी की पावर और 18.5 एनएम का टार्क देता है। बजाज पल्सर 180F की शुरुआती कीमत 1.07 लाख रुपये और 220F की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये है।   

विज्ञापन
8 BS6 Two Wheelers launched during lockdown Bajaj Pulsar to Royal Enfield
Bajaj Pulsar 125 Neon - फोटो : bajaj auto

Bajaj Pulsar 125 Neon 

बजाज पल्सर के एंट्री-लेवल मॉडल को बीएस6 इंजन में अपडेट किया है। इसके ड्रम और डिस्क वेरिएंट में 6,300 से 7,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसका 124 सीसी का एयर कूल्ड इंजन 12 बीएचपी की पावर और 11 एनएम की टार्क जनरेट करता है। Bajaj Pulsar 125 Neon की शुरुआती कीमत 69,997 रुपये रखी गई है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed