वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते ऑटो सेक्टर में उत्पादन बंद है। इस बीच ऑटो कंपनियों ने अपने वाहनों को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का रास्ता चुना है। वहीं अब लॉकडाउन को 3 मई से बढ़कर 17 मई तक कर दिया गया है। इस दौरान कुछ ऑटो कंपनियां लगातार अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करती रहीं। हालांकि इनमें सभी लॉन्चिंग ऑनलाइन ही रही। आइए जानते हैं इस दौरान कौन-कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च हुए...
लॉकडाउन में लॉन्च हुईं ये शानदार बाइक्स और स्कूटर्स, कीमत 47,264 रुपये से शुरू
Bajaj Dominar 400
Bajaj Dominar 400 को कंपनी ने बीएस6 में अपडेट कर दिया है। यह अपडेट बाइक अब महज एक हजार रुपये महंगी हो गई है। इसका 373.3 सीसी का लिक्विड कूल्ड DOHC सिंगल सिलेंडर इंजन 39.4 एचबीपी और 35 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह स्विपर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.91 लाख रुपये है। इस बाइक को लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन लॉन्च किया गया है।
Bajaj Avenger 160 / 220
Bajaj Avenger Street 160 और 220 Cruise बीएस6 की कीमतों में लगभग 11 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 160 सीसी का एयर कूल्ड FI मोटर इंजन 14.8 बीएचपी और 13.7 एनएम का टार्क जनरेट करता है। जबकि 220 सीसी का एयर ऑयल-कूल्ड इंजन 18.7 बीएचपी और 17.5 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आते हैं। Bajaj Avenger Street 160 की शुरुआती कीमत 94,893 रुपये है जबकि 220 Cruise की कीमत 1.16 लाख रुपये है।
Bajaj Pulsar 180F / 220F
Bajaj Pulsar 180F और 220F की कीमतों में क्रमश: 11,500 और 9,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Pulsar 180F मॉडल 178.9 सीसी एयर-कूल्ड इंजन FI मोटर के साथ 16.8 बीएचपी की पावर और 14.52 एनएम का टार्क देता है। वहीं Pulsar 220F 220 सीसी एयर ऑयल कूल्ड इंजन 20.1 बीएचपी की पावर और 18.5 एनएम का टार्क देता है। बजाज पल्सर 180F की शुरुआती कीमत 1.07 लाख रुपये और 220F की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये है।
Bajaj Pulsar 125 Neon
बजाज पल्सर के एंट्री-लेवल मॉडल को बीएस6 इंजन में अपडेट किया है। इसके ड्रम और डिस्क वेरिएंट में 6,300 से 7,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसका 124 सीसी का एयर कूल्ड इंजन 12 बीएचपी की पावर और 11 एनएम की टार्क जनरेट करता है। Bajaj Pulsar 125 Neon की शुरुआती कीमत 69,997 रुपये रखी गई है।