Hindi News
›
Photo Gallery
›
Automobiles News
›
affordable 4v bikes in india Hero Xtreme 160R 4V Bajaj Pulsar NS160 TVS Apache RTR 160 4V features specificati
{"_id":"67f3b1efc2b9eafd6703c764","slug":"affordable-4v-bikes-in-india-hero-xtreme-160r-4v-bajaj-pulsar-ns160-tvs-apache-rtr-160-4v-features-specificati-2025-04-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Affordable 4V Bikes: खरीदनी है 4V बाइक, लेकिन बजट है 2 लाख से कम, तो आपके लिए ये 3 ऑप्शन हैं बेस्ट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Affordable 4V Bikes: खरीदनी है 4V बाइक, लेकिन बजट है 2 लाख से कम, तो आपके लिए ये 3 ऑप्शन हैं बेस्ट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 07 Apr 2025 04:38 PM IST
सार
पावर और परफॉर्मेंस के लिहाज से 4V बाइक्स बेहतर होती है। इंडियन मार्केट में ये तीन किफायती 4V बाइक्स काफी पॉपुलर हैं।
कई लोग तो कम बजट वाली कम्यूटर बाइक तो खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनमें मिलने वाली कम पावर और परफॉर्मेंस उन्हें पसंद नहीं आती। वहीं ज्यादा पावरफुल बाइक्स बजट से बाहर चली जाती है। ऐसे में महंगी बाइक खरीदना ही आखिरी विकल्प बचता है। हालांकि, मार्केट में एक ऐसा बाइक सेगमेंट भी है जो इन तीनों परेशानियों का एक साथ हल कर देता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मार्केट में बिकने वाली 4 वॉल्व (4V) बाइक्स की जिनकी कीमत तो कम होती ही है साथ ही इनमें पॉवर से भी कंप्रोमाइज नहीं करना पड़ता। और तो और इनमें माइलेज भी शानदार मिल जाती है। आइए जानते हैं भारतीय बाजार में बिकने वाली 3 ऐसी 4V बाइक्स के बारे में जिनकी कीमत 2 लाख रुपये से कम है।
Trending Videos
2 of 7
Hero Xtreme 160R 4V 2024
- फोटो : Hero Motocorp
Hero Xtreme 160R 4V
हीरो की Xtreme 160R 4V लॉन्च के बाद से ही मार्केट में धूम मचा रही है। इस बाइक में स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन इंजन के साथ आपको वह सभी सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं जो एक बाइक में होने चाहिए। इस बाइक में 160सीसी का 4 वॉल्व एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 16.9 Ps की मैक्सिमम पॉवर और 14.6Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को 5 स्पीड गिरबॉक्स से जोड़ा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
2024 Hero Xtreme 160R 4V
- फोटो : Hero MotoCorp
फीचर्स की बात करे तो Xtreme 160R 4V अपसाइड डाउन टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, फुल एलईडी लाइट, आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स, वाइड हैंडलबार, फुल डिजिटल डिस्प्ले और ब्लुटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिहाज से बाइक में दो डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। वहीं, इसमें हैजर्ड लाइट और पैनिक ब्रेक अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जो सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं। Hero Xtreme 160R 4V में तकरीबन 45-46 Kmpl की माइलेज देती है, जो कि एक 160सीसी बाइक के लिहाज से बेहतर है।
4 of 7
Bajaj Pulsar NS160
- फोटो : Bajaj Auto
Bajaj Pulsar NS160
इस लिस्ट में दूसरी 4V बाइक Bajaj Pulsar NS160 है जो कि बाजार में 10 साल से भी ज्यादा समय से मौजूद है। कंपनी ने इतने सालों में इस बाइक में काफी सुधार किए हैं। Bajaj Pulsar NS160 अब डुअल चैनल एबीएस और फुल एलईडी लाइट के साथ आती है। इसके साथ ही बाइक में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स भी मिलने लगे हैं।
विज्ञापन
5 of 7
Bajaj Pulsar NS160
- फोटो : Bajaj
Bajaj Pulsar NS160 में 160.3 cc का ऑयल-कूल्ड 4 वॉल्व DTS-i इंजन मिलता है जो 17.2 PS की पावर और 14.6 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी 5-स्पीड गियरबॉक्स देती है। बाइक में कंपनी पेरिमीटर फ्रेम देती है जो बाजार में उपलब्ध किसी और 160 बाइक में नहीं मिलता। इस फ्रेम के चलते बाइक की हैंडलिंग काफी बेहतरीन बन जाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।