सब्सक्राइब करें

सेडान कारों में टर्बो का दम, Skoda Rapid और Hyundai Verna के बाद Honda City का रेसिंग वर्जन!

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 10 Jul 2020 12:37 PM IST
विज्ञापन
After 2020 Hyundai Verna Turbo and Skoda Rapid TSI trubo Honda Cars could be launch 2020 Honda City RS Turbo Version
2020 honda city Thailand - फोटो : For Refernce Only

स्कोडा रैपिड के TSI वर्जन और ह्यूंदै वरना टर्बो की तरह होंडा भी सिटी का टर्बो वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। नई 2020 होंडा सिटी की लॉन्चिंग 15 जुलाई को होने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ही सिटी के वैरिएंट्स और हर वैरिएंट्स के फीचर्स का खुलासा हो गया है। होंडा सिटी टर्बो एडिशन को इससे पहले थाईलैंड में उतारा जा चुका है। हालांकि तब होंडा कार्स ने इस एडिशन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया था।

Trending Videos
After 2020 Hyundai Verna Turbo and Skoda Rapid TSI trubo Honda Cars could be launch 2020 Honda City RS Turbo Version
Honda City 2020 Launch - फोटो : for Reference Only

होंडा का नया वर्जन होगा पावरफुल

15 जुलाई को लॉन्च हो रही नई 2020 होंडा सिटी 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। वहीं अब न्यूज रिपोर्टेस के मुताबिक संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पांचवी पीढ़ी होंडा सिटी को आरएस वर्जन के साथ उतारा जा सकता है। इस वर्जन में 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर वाला टर्बो चार्ज्ड VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5500 आरपीएम पर 122 पीएस की पावर और 2000-4500 आरपीएम पर 173 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
After 2020 Hyundai Verna Turbo and Skoda Rapid TSI trubo Honda Cars could be launch 2020 Honda City RS Turbo Version
2020 Honda City RS - फोटो : For Refernce Only

7-स्पीड सीवीटी में लान्च

होंडा सिटी के आरएस और रेगुलर वैरिएंट में कोई खास अंतर नहीं होगा, माना जा रहा है कि थाईलैंड में लॉन्च हुई सिटी की तरह इसमें आरएस बैजिंग लिखा हुआ होगा। इसके अलावा रेगुलर मॉडल से अलग इसमें ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल दी जाएगी, साथ ही स्लैटेड फॉग लैंप्स और यूनीक रेड पेंट ऑप्शन दिया जाएगा। रेगुलर होंडा सिटी 15 और 16 इंच अलॉय व्हील्स के साथ आती है, जबकि आरएस वर्जन केवल 16 इंच अलॉय में ही उतारा जा सकता है। माना जा रहा है कि होंडा सिटी के आरएस टर्बो वर्जन को केवल 7-स्पीड सीवीटी में ही उतारा जाएगा। वहीं इसके मुकाबले टर्बो इंजन वाली स्कोडा रैपिड केवल मैनुअल वर्जन में ही आती है।
 
 

After 2020 Hyundai Verna Turbo and Skoda Rapid TSI trubo Honda Cars could be launch 2020 Honda City RS Turbo Version
2020 Honda City Rear - फोटो : for Reference Only

आरएस सिटी होगी यूथ फोकस

एक्सटीरियर के अलावा इंटीरियर में भी रेगुलर मॉडल के मुकाबले कुछ बदलाव होंगे। स्पोर्टी लुक देने के लिए ऑल ब्लैक थीम दी जा सकती है। साथ ही रेड स्टिचिंग और एलुमीनियम पैडल्स दिए जा सकते हैं। थाईलैंड में बिकने वाली आरएस सिटी को यूथ फोकस बनाया गया है, वहीं अगर यह भारत में आती है, तो इसमें भी युवाओं को ध्यान में रख कर कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
 
 

विज्ञापन
After 2020 Hyundai Verna Turbo and Skoda Rapid TSI trubo Honda Cars could be launch 2020 Honda City RS Turbo Version
2020 Honda City at Dealership - फोटो : Team-BHP (For Reference Only)

रेगुलर सिटी में 1.5 लीटर इंजन

जबकि नई रेगुलर होंडा सिटी में नई BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 1.5 लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 6600 rpm पर 121 PS का पावर और 4300 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह नई तकनीक VTC के साथ पेश किया गया है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड सीवीटी के साथ आता है। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर और CVT के साथ 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
 
जबकि डीजल वेरिएंट में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 3600 rpm पर 100 PS का पावर और 1750 rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। य़ह इंजन 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed