{"_id":"68be71051c70103967012dba","slug":"august-2025-vehicle-retail-sales-growth-fada-report-gst-reform-impact-2025-09-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"FADA: अगस्त में 2.84% बढ़ी वाहनों की रिटेल बिक्री, जीएसटी सुधारों के इंतजार में लोगों ने टाली खरीदारी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
FADA: अगस्त में 2.84% बढ़ी वाहनों की रिटेल बिक्री, जीएसटी सुधारों के इंतजार में लोगों ने टाली खरीदारी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 08 Sep 2025 11:31 AM IST
सार
FADA Vehicle Retail Sales August 2025: अगस्त 2025 में भारत की कुल वाहन रिटेल बिक्री मामूली बढ़त के साथ 19.64 लाख यूनिट्स रही। FADA ने बताया कि त्योहारी सीजन की मांग अच्छी रही, लेकिन GST 2.0 सुधारों की घोषणा के चलते कई ग्राहकों ने खरीदारी टाल दी।
विज्ञापन
1 of 6
कार शोरूम
- फोटो : AI
Link Copied
भारत के ऑटोमोबाइल बाजार ने अगस्त 2025 में हल्की बढ़त दर्ज की। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, इस दौरान कुल वाहन रिटेल बिक्री 2.84% बढ़कर 19,64,547 यूनिट्स तक पहुंच गई। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 19,10,312 यूनिट्स था।
Trending Videos
2 of 6
पैसेंजर वाहनों में मामूली बढ़ोतरी
- फोटो : AI
पैसेंजर व्हीकल्स की स्थिति
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में मामूली बढ़त दर्ज की गई। अगस्त में इस श्रेणी की बिक्री 3,23,256 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 3,20,291 यूनिट्स से केवल 0.93% अधिक है। महीने की शुरुआत में अच्छी पूछताछ और त्योहारी बुकिंग्स से उम्मीदें जगीं, लेकिन जैसे ही जीएसटी सुधारों की घोषणा हुई, कई ग्राहकों ने संभावित दाम घटने की उम्मीद में खरीदारी सितंबर तक टाल दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
टू-व्हीलर सेगमेंट में भी मामूली बढ़त
- फोटो : AI
टू-व्हीलर सेगमेंट में भी मामूली बढ़त
दो-पहिया वाहनों की बिक्री अगस्त में 13,73,675 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 13,44,380 यूनिट्स से 2.18% अधिक है। ओणम और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों ने मांग को बढ़ावा दिया। हालांकि, उत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ ने ग्रामीण क्षेत्रों की गतिशीलता प्रभावित की और लोकप्रिय स्कूटर मॉडलों की सीमित आपूर्ति के चलते भी बिक्री के कम आंकड़े दर्ज किए गए।
4 of 6
Three-Wheeler
- फोटो : Amar Ujala/Amar Sharma
थ्री-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल्स
कमर्शियल व्हीकल्स ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया और 8.55% की वृद्धि के साथ 75,592 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल 69,635 यूनिट्स थी। इसके विपरीत, थ्री-व्हीलर की बिक्री 2.26% घटकर 1,03,105 यूनिट्स रही, जबकि अगस्त 2024 में यह 1,05,493 यूनिट्स थी।
विज्ञापन
5 of 6
जीएसटी सुधारों का दिखेगा सकारात्मक प्रभाव
- फोटो : AI
FADA का बयान और भविष्य की उम्मीदें
FADA अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने कहा, “अगस्त परंपरागत रूप से त्योहारों का महीना है। इस बार भी ग्राहकों ने उत्साह दिखाया और बड़ी संख्या में बुकिंग्स की। हालांकि जीएसटी 2.0 सुधारों के चलते कन्वर्जन धीमा पड़ा, क्योंकि ग्राहक सितंबर तक इंतजार करना चाहते थे।”
उन्होंने जीएसटी 2.0 सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि इस टैक्स सुधार में जनता को पहले रखा गया है, जिसमें केवल दो स्लैब और चुनिंदा मामलों के लिए विशेष दरें रखी गई हैं। इससे टैक्सेशन सिस्टम सरल और पारदर्शी बनेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।