
{"_id":"68b98f5f7d1c2f45670a751f","slug":"auto-industry-welcomes-gst-overhaul-anticipates-major-boost-for-affordable-mobility-2025-09-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Industry: ऑटो उद्योग ने जीएसटी में बदलाव का किया स्वागत, किफायती परिवहन को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Industry: ऑटो उद्योग ने जीएसटी में बदलाव का किया स्वागत, किफायती परिवहन को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 04 Sep 2025 06:38 PM IST
सार
जीएसटी काउंसिल की हालिया बैठक में ऐसा फैसला लिया गया है जिसने पहली बार कार खरीद रहे लोगों और ऑटोमोबाइल कंपनियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।
विज्ञापन

कार शोरूम
- फोटो : AI
जीएसटी काउंसिल की हालिया बैठक में ऐसा फैसला लिया गया है जिसने पहली बार कार खरीद रहे लोगों और ऑटोमोबाइल कंपनियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छोटे कारों और 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 28 प्रतिशत था। ये नए जीएसटी स्लैब 22 सितंबर से, यानि त्योहारों के सीजन की शुरुआत से लागू होंगे।

Trending Videos

वाहनों की बिक्री घटी
- फोटो : AI
छोटी कारें और टू-व्हीलर होंगे सस्ते, बड़ी कारें महंगी
अब छोटी कारों और 350cc तक की बाइक्स पर जीएसटी सिर्फ 18 प्रतिशत लगेगा। वहीं, बड़ी और लग्जरी कारों पर नया जीएसटी स्लैब 40 प्रतिशत कर दिया गया है। लेकिन सरकार ने उस पर लगने वाला सेस हटा दिया है। यानी कुल टैक्स बोझ पहले से कम होगा। उपभोक्ताओं के साथ-साथ कार कंपनियां भी इस फैसले का स्वागत कर रही हैं।
यह भी पढ़ें - Small Car GST: 1500cc तक की 15 लाख रुपये की कार कितनी सस्ती हो सकती है, उदाहरण से समझें
अब छोटी कारों और 350cc तक की बाइक्स पर जीएसटी सिर्फ 18 प्रतिशत लगेगा। वहीं, बड़ी और लग्जरी कारों पर नया जीएसटी स्लैब 40 प्रतिशत कर दिया गया है। लेकिन सरकार ने उस पर लगने वाला सेस हटा दिया है। यानी कुल टैक्स बोझ पहले से कम होगा। उपभोक्ताओं के साथ-साथ कार कंपनियां भी इस फैसले का स्वागत कर रही हैं।
यह भी पढ़ें - Small Car GST: 1500cc तक की 15 लाख रुपये की कार कितनी सस्ती हो सकती है, उदाहरण से समझें
विज्ञापन
विज्ञापन

Tata Tiago EV
- फोटो : Tata Motors
SIAM: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का सरकार को धन्यवाद
एसआईएएम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, "ऑटो इंडस्ट्री सरकार के इस कदम का स्वागत करती है। 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत और 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत जीएसटी करना खासकर त्योहारों के समय बहुत बड़ा राहत भरा कदम है। इससे गाड़ियां किफायती होंगी, खासकर पहली बार खरीदने वालों और मध्यम-वर्गीय परिवारों के लिए।"
यह भी पढ़ें - Big Cars GST: बड़ी कारों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी, लेकिन दाम फिर भी कम होंगे, उदाहरण से समझें
एसआईएएम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, "ऑटो इंडस्ट्री सरकार के इस कदम का स्वागत करती है। 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत और 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत जीएसटी करना खासकर त्योहारों के समय बहुत बड़ा राहत भरा कदम है। इससे गाड़ियां किफायती होंगी, खासकर पहली बार खरीदने वालों और मध्यम-वर्गीय परिवारों के लिए।"
यह भी पढ़ें - Big Cars GST: बड़ी कारों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी, लेकिन दाम फिर भी कम होंगे, उदाहरण से समझें

Hyundai Venue
- फोटो : Hyundai
Hyundai: हमारी 60% गाड़ियां अब 18% स्लैब में
ह्यूंदै मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने कहा, "ये ऐतिहासिक कदम भारतीय अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा और उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ाएगा। खासकर हमारी 60 प्रतिशत ICE गाड़ियां अब 18 प्रतिशत स्लैब में आएंगी, बाकी 40 प्रतिशत में। इससे ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा मिलेगा।"
यह भी पढ़ें - 2025 Hyundai Creta Electric: ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट लॉन्च, मिलेगी 510 किमी तक की रेंज और धांसू फीचर्स
ह्यूंदै मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने कहा, "ये ऐतिहासिक कदम भारतीय अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा और उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ाएगा। खासकर हमारी 60 प्रतिशत ICE गाड़ियां अब 18 प्रतिशत स्लैब में आएंगी, बाकी 40 प्रतिशत में। इससे ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा मिलेगा।"
यह भी पढ़ें - 2025 Hyundai Creta Electric: ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट लॉन्च, मिलेगी 510 किमी तक की रेंज और धांसू फीचर्स
विज्ञापन

Tata Curvv SUV Coupe
- फोटो : Tata Motors
Tata Motors: व्यापार में आसानी पर ध्यान
टाटा मोटर्स के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा, "पीएम मोदी का विजन साफ है - नए जमाने का जीएसटी, जिसमें लोगों की जिंदगी आसान हो और बिजनेस करना भी। छोटे कारों पर जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत करना बड़ी राहत है। इससे ज्यादा लोगों तक पर्सनल मोबिलिटी पहुंचेगी और ईवी अपनाने की रफ्तार भी बढ़ेगी।"
यह भी पढ़ें - GST 2.0: नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं? यहां जानिए नई टैक्स दरों का कितना पड़ेगा असर
टाटा मोटर्स के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा, "पीएम मोदी का विजन साफ है - नए जमाने का जीएसटी, जिसमें लोगों की जिंदगी आसान हो और बिजनेस करना भी। छोटे कारों पर जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत करना बड़ी राहत है। इससे ज्यादा लोगों तक पर्सनल मोबिलिटी पहुंचेगी और ईवी अपनाने की रफ्तार भी बढ़ेगी।"
यह भी पढ़ें - GST 2.0: नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं? यहां जानिए नई टैक्स दरों का कितना पड़ेगा असर