सब्सक्राइब करें

नई Renault Kwid सितम्बर में होगी लॉन्च, इस बार होंगे बड़े बदलाव

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Tue, 27 Aug 2019 11:52 AM IST
विज्ञापन
Renault Kwid Facelift 2019 To Launch By September in india
Renault Kwid facelift - फोटो : Social

फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में कार कंपनियां नए-नए मॉडल लॉन्च करने लग गई हैं। सोर्स के मुताबिक Renault India भी अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबेक कार Kwid का नया अवतार अगले महीने (सितम्बर) में लॉन्च करने की तैयार में है। नए मॉडल की टेस्टिंग भी की जा रही है।

Trending Videos

इंजन में होंगे बदलाव?

Renault Kwid Facelift 2019 To Launch By September in india
2019 Renault Kwid facelift - फोटो : Social

नई Kwid फेसलिफ्ट में भी मौजूदा मॉडल की ही तरफ दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के इंजन मिलेंगे। ये दोनों ही इंजन इस समय मौजूदा मॉडल को पावर देते हैं। इसके 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन को 54 hp की पावर और 72 Nm का टॉर्क मिलता है। जबकि 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन को 68 hp की पावर और 91 Nm का टॉर्क मिलता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन में हैं। माना जा रहा है कि नई Kwid  में ये दोनों इंजन BS6 वाले होंगे।  

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसा होगा डिजाइन?  

Renault Kwid Facelift 2019 To Launch By September in india
2019 Renault Kwid facelift - फोटो : Social

नई Kwid फेसलिफ्ट के डिजाइन में इस बार काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, नए मॉडल का फ्रंट और रियर डिजाइन मौजूदा मॉडल की तुलना में अलग होगा। फ्रंट गियर, बंपर, बोनट, LED DRLs, स्किड प्लेट, साइड मोल्डिंग, रियर बंपर और टेललाइट्स इन सब एलिमेट्स को नया टच दिया जायेगा। शंघाई मोटर शो में कंपनी ने नई Kwid KZE इलेक्ट्रिक कार को पेश किया था ऐसे में यह माना जा रहा है कि पेट्रोल Kwid का डिजाइन भी इसके जैसा होगा। आपको याद होगा कुछ समय क्रैश टेस्ट में Kwid फ्लॉप साबित हुई थी ऐसे में कंपनी नए मॉडल को ज्यादा मजबूती देने के लिए इसके स्ट्रक्चर को भी अपडेट कर सकती है।     

इंटीरियर में क्या होंगे बदलाव?

Renault Kwid Facelift 2019 To Launch By September in india
2019 Renault Kwid facelift - फोटो : soc

जी हां नई kwid के इंटीरियर को भी नया रूप दिया जायेगा। यहां पर भी कई बड़े बदलाव किये जायेंगे इसमें नया डिजाइन किया हुआ डैशबोर्ड और साथ में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसके आलावा पहले के की ही तरह इस बार में टॉप वर्जन में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। कंपनी नई kwid की कीमत को मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रख सकती है । 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed