सब्सक्राइब करें

बजाज पल्सर 125 और होंडा शाइन 125 के बीच है कांटे की टक्कर, जानें कौन सी बाइक है बेस्ट

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Fri, 16 Aug 2019 03:03 PM IST
विज्ञापन
Bajaj Pulsar 125 Neon Vs Honda CB Shine 125 SP which bike is best and value for money
Bajaj pulsar 125 Neon Vs Honda Shine SP - फोटो : Amar Ujala

बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी नई पल्सर 125 को मार्किट में उतारा है यह पहली बात है जब पल्सर 125cc इंजन में आई है। 125cc बाइक सेगमेंट में बजाज के पास नई पल्सर के रूप में एक दमदार खिलाड़ी तो आ चुका है लेकीन अभी इसकी परफॉरमेंस टेस्ट करना बाकी भी है क्योकिं इस सेगमेंट में पहले से मौजूद होंडा की शाइन काफी सालों नंबर वन बाइक (125cc सेगमेंट में) का खिताब अपने नाम किये हुए है।

Trending Videos

डिजाइन

Bajaj Pulsar 125 Neon Vs Honda CB Shine 125 SP which bike is best and value for money
Bajaj pulsar 125 Neon Vs Honda Shine 125 SP - फोटो : Amar Ujala

बात डिजाइन की करें तो यहां पर पल्सर 125 Neon का डिजाइन पल्सर 150 Neon के जैसा ही है। बाइक दिखने में बेहद स्पोर्टी नजर आती है, भारत में पल्सर अपने आप में एक ब्रांड है और इसका डिजाइन इसकी पहचान है। नई पल्सर 125 Neon अपने डिजाइन के दम पर यूथ को जरूर लुभा सकती है। इसके अलावा होंडा शाइन SP भी स्पोर्टी जरूर लगती है लेकिन यह उतनी आकर्षित नहीं करती जितना की पल्सर करती है। बाइक इतने ज्यादा ग्राफिक्स दिए है कि ये मन को लुभा नहीं पाते और बाइक की इमेज एक सस्ती बाइक जैसी बन जाती है। हमारे हिसाब से होंडा को अपने डिजाइन डिपार्टमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है। शाइन के मुकाबले नई पल्सर ज्यादा आकर्षित करती है।   

विज्ञापन
विज्ञापन

पावर स्पेसिफिकेशन्स

Bajaj Pulsar 125 Neon Vs Honda CB Shine 125 SP which bike is best and value for money
Bajaj pulsar 125 Neon Vs Honda Shine 125 SP - फोटो : Amar Ujala

नई बजाज पल्सर 125 Neon में 124.4cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 12Ps की पावर 8500rpm पर देता है और 11 Nm का टॉर्क 6500rpm पर जनरेट करता है। वहीं होंडा शाइन SP में 124.73cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जो 10.16 bhp की पावर 7500 rpm पर देता है और 10.30 Nm का टॉर्क 5500rpm पर जनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं।

डाइमेंशन्स

Bajaj Pulsar 125 Neon Vs Honda CB Shine 125 SP which bike is best and value for money
Bajaj pulsar 125 Neon Vs Honda Shine 125 SP - फोटो : Amar Ujala

बजाज पल्सर 125 Neon की लंबाई 2055mm, चौड़ाई 755mm ऊंचाई 1060mm  और  व्हीलबेस 1320mm है। जबकि इसका वजन 140 किलोग्राम है। बाइक का फ्यूल टैंक 11.5 लीटर का है। वहीं होंडा शाइन SP की लंबाई 2007mm, चौड़ाई 762mm, ऊंचाई 1085mm है और व्हीलबेस 1266mm है। जबकि इसका वजन 123 किलोग्राम है। बाइक का फ्यूल टैंक 10.5 लीटर का है।

विज्ञापन

फीचर्स

Bajaj Pulsar 125 Neon Vs Honda CB Shine 125 SP which bike is best and value for money
Bajaj pulsar 125 Neon Vs Honda Shine 125 SP - फोटो : Amar Ujala

दोनों ही बाइक्स के फ्रंट टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसके अलावा दोनों ही बाइक में Tubeless टायर्स लगाए गये हैं। शाइन के दोनों टायर्स में 80/100-18 इंच के टायर्स लगे हैं। जबकि बजाज पल्सर 125 के फ्रंट टायर में 80/100-17इंच का टायर लगा है तो वही इसके रियर में 100/90-17 इंच का टायर लगा है। नतीजा बजाज की पल्सर 125 से आपको मिलेगी रोड पर बेहतर ग्रिप क्योकिं इसका रियर टायर अधिक चौड़ा है। दोनों ही बाइक्स डिजिटल+एनालॉग स्पीडोमीटर लगे हैं।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed