सब्सक्राइब करें

इन गाड़ियों के बेस वेरियंट में मिलते हैं शानदार फीचर, सस्ते में खरीदें अपने सपनों की कार

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 10 Jan 2020 11:27 AM IST
विज्ञापन
top indian cars and suv base variants comes with luxury features, mahindra XUV300 to tata harrier
upcoming hatchback cars - फोटो : सांकेतिक फोटो

नए वित्त वर्ष में कार निर्माता कंपनियों ने कारों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे कारों की सेल पर जबरदस्त असर पड़ा है। ऐसे ग्राहक के लिए सबसे बड़ी मुश्किल होती है कि उसे अपनी च्वाइस की कार नहीं मिल पाती। ऐसे में या तो बेस वेरियंट लेकर संतुष्टि करनी पड़ती है या फिर पसंदीदा वेरियंट के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लोग बेस वेरियंट लेना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। लेकिन कुछ कारें ऐसी हैं जिनके बेस वेरियंट में भी शानदार फीचर मिलते हैं, जानते हैं इन कारों के बारे में...

loader

 

Trending Videos

मारुति सुजुकी वैगन आर

top indian cars and suv base variants comes with luxury features, mahindra XUV300 to tata harrier
New Wagon R Styling

वैगन आर को मारुति ने इस साल की शुरुआत में अपडेट किया था। नई वैगन पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गई है। वैगन आर के बेस LXi 1.0 वेरियंट की कीमत 4.19 लाख रुपये, टॉप ZXi 1.2 एमटी की कीमत 5.69 लाख रुपये है। दोनो कारों की ऑन रोड कीमतों में तकरीबन 2 लाख रुपये का अंतर है।

वहीं बेस वेरियंट में सिंगल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट वार्निंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, रिअर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पॉवर विंडोज, बॉडी कलर बंपर और गियर शिफ्ट इंडीकेटर जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं इस कीमत में कई कार कंपनियां पॉवर विंडोज और बॉडी कलर बंपर भी ऑफर नहीं करतीं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

फोर्ड फिगो

top indian cars and suv base variants comes with luxury features, mahindra XUV300 to tata harrier
2019-Ford-Figo-Facelift launch-4

फोर्ड ने हाल ही में फोर्ड का फेसलिफ्ट लांच किया है। फिगो का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और ह्यूंदै ग्रैड आई10 से है। फिगो के बेस वेरियंट Ambiente 1.2 की कीमत 5.23 लाख रुपये है, जबकि टॉप Titanium Blu 1.5 वेरियंट की कीमत 7.55 लाख रुपये है, यानि की दोनों वेरियंट की कीमत में 2 लाख रुपये तक का अंतर है। जहां बेस वेरियंट में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है, जो 95 बीएचपी की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं यह 20.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

फीचर्स की बात करें, तो इसमें दो फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग और फ्रंट पॉवर विंडोज का फीचर मिलता है। साथ ही फोर्ड फिगो पर 5 साल या 1 लाख किमी की वारंटी दे रही है, जिसमें 2 साल की फैक्ट्री वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।
 

होंडा अमेज

top indian cars and suv base variants comes with luxury features, mahindra XUV300 to tata harrier
Auto Expo 2018, Honda Amaze

नई पीढ़ी की अमेज को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं। मारुति स्विफ्ट डिजायर के बाद होंडा अमेज सब-4 मीटर सेडमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है। अमेज में बेस E पेट्रोल वेरियंट मिलता है, जिसकी कीमत 5.86 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप VX CVT डीजल वेरियंट की कीमत 9.56 लाख रुपये है, दोनों ही वेरियंट में तकरीबन 3.70 लाख रुपये का अंतर है। बेस वेरियंट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जो 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसका माइलेज 19.5 किमी प्रति लीटर है।

बेस वेरियंट में ब्लैक डोर हैंडल्स, ओआरवीएम, दो फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिअर पार्किंग सेंसर, फ्रंट और रिअपर पॉवर विंडो जैसे फीचर मिलते हैं। साथ ही होंडा, 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी भी ऑफर कर रही है।
 

विज्ञापन

महिन्द्रा एक्सयूवी300

top indian cars and suv base variants comes with luxury features, mahindra XUV300 to tata harrier
XUV300 Launch Picture 01

महिन्द्रा की लेटेस्ट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 को हाल ही में लांच किया गया था। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर वाली एसयूवी है। इसके बेस 1.2 W4 वेरियंट की कीमत 7.9 लाख रुपये है, जबकि टॉप 1.8 W8 (O)  की कीमत 11.99 लाख रुपये है। दोनों की कीमतों में 4 लाख रुपये का अंतर है। बेस वेरियंट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क मिलता है। वहीं इसका माइलेज 17 किमी प्रति लीटर है।

बेस वेरियंट में बॉडी कलर डोर हैंडल्स, ORVMs और एलईडी टेल लैंप्स मिलते हैं। इसमें 16 इंच के स्टील रिम, मल्टी मोड स्टीयरिंग, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, पॉवर टेलगेट, 4 स्पीकर्स के साथ इंटीग्रेटेड मोनोक्रोम इंफोटेनमेंट सिस्टम, चारों दरवाजों के लिए पॉवर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्विन एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट सीट आर्मरेस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।     
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
इन गाड़ियों के बेस वेरियंट हैं बेहद शानदार, कम खर्च में मिलेगी दमदार गाड़ी
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed