{"_id":"6484899771e2bb7e1f033e69","slug":"bajaj-auto-introduces-new-colour-option-for-pulsar-ns200-and-pulsar-ns160-know-price-features-specs-2023-06-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bajaj Pulsar: पल्सर रेंज में NS200 और NS160 को मिले नए कलर, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bajaj Pulsar: पल्सर रेंज में NS200 और NS160 को मिले नए कलर, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 10 Jun 2023 08:02 PM IST
विज्ञापन
Bajaj Pulsar NS160
- फोटो : Bajaj Auto
Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने देश में हाल ही में लॉन्च हुई Pulsar NS200 (पल्सर NS200) और Pulsar NS160 (पल्सर NS160) के लिए एक नया कलर ऑप्शन पेश किया है। दोनों मोटरसाइकिल अब नए प्यूटर ग्रे कलर स्कीम के साथ आती हैं। हालांकि यह रंग पहले भी उपलब्ध था, लेकिन री-लान्च के साथ बाइक्स में नए ग्राफिक्स और पैटर्न दिए गए हैं, जो इसे नया लुक देते हैं। बजाज पल्सर NS200 की कीमत 1.49 लाख रुपये है, जबकि पल्सर NS160 की कीमत 1.37 लाख रुपये है। यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली है।
Trending Videos
Bajaj Pulsar NS200
- फोटो : Bajaj Auto
लुक और डिजाइन
नया प्यूटर ग्रे शेड नीले और काले हाइलाइट्स के मुकाबले स्मार्ट दिखता है। यह कंट्रास्ट मोटरसाइकिलों को एक नया लुक देता है, जिनकी स्टाइलिंग एक दशक पुरानी है। पल्सर NS200 और NS160 के अन्य कलर ऑप्शंस में एबोनी ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और कॉकटेल वाइन रेड शामिल हैं।
नया प्यूटर ग्रे शेड नीले और काले हाइलाइट्स के मुकाबले स्मार्ट दिखता है। यह कंट्रास्ट मोटरसाइकिलों को एक नया लुक देता है, जिनकी स्टाइलिंग एक दशक पुरानी है। पल्सर NS200 और NS160 के अन्य कलर ऑप्शंस में एबोनी ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और कॉकटेल वाइन रेड शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bajaj Pulsar NS200
- फोटो : Bajaj Auto
NS200 का इंजन पावर
अपडेटेड बजाज पल्सर NS रेंज इस साल की शुरुआत में OBD2 के अनुरूप इंजन के साथ आई थी। पल्सर NS200 में 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 24.1 बीएचपी का पावर और 18.74 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
अपडेटेड बजाज पल्सर NS रेंज इस साल की शुरुआत में OBD2 के अनुरूप इंजन के साथ आई थी। पल्सर NS200 में 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 24.1 बीएचपी का पावर और 18.74 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar NS160
- फोटो : Bajaj Auto
NS160 का इंजन पावर
वहीं, पल्सर NS160 में 160.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 17.03 बीएचपी का पावर और 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दोनों बाइक्स में 17-इंच के अलॉय व्हील और रियर में मोनोशॉक के साथ यूएसडी फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक मिलती है।
वहीं, पल्सर NS160 में 160.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 17.03 बीएचपी का पावर और 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दोनों बाइक्स में 17-इंच के अलॉय व्हील और रियर में मोनोशॉक के साथ यूएसडी फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक मिलती है।
विज्ञापन
Bajaj Pulsar NS160
- फोटो : Bajaj Auto
मुकाबला
नए रंगों के साथ यह मॉडल अपने सेगमेंट में दूसरी बाइक्स को टक्कर देंगी। पल्सर NS160 की चुनौती बढ़ने वाली है, क्योंकि बहुत जल्द ही अपडेटेड Hero Xtreme 160R 4V सेगमेंट में हलचल बढ़ाने वाली है। इसके अलावा TVS Apache RTR 160 4V और Pulsar N160 से भी कॉम्पीटिशन जारी रहेगी। जबकि, Pulsar NS200 मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में TVS Apache RTR 200 4V, Yamaha FZ25 और Honda Hornet 2.0 को टक्कर देती है।
नए रंगों के साथ यह मॉडल अपने सेगमेंट में दूसरी बाइक्स को टक्कर देंगी। पल्सर NS160 की चुनौती बढ़ने वाली है, क्योंकि बहुत जल्द ही अपडेटेड Hero Xtreme 160R 4V सेगमेंट में हलचल बढ़ाने वाली है। इसके अलावा TVS Apache RTR 160 4V और Pulsar N160 से भी कॉम्पीटिशन जारी रहेगी। जबकि, Pulsar NS200 मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में TVS Apache RTR 200 4V, Yamaha FZ25 और Honda Hornet 2.0 को टक्कर देती है।