{"_id":"620fa17d778f0e40943cfd9d","slug":"bajaj-bikes-price-hike-2022-bajaj-pulsar-series-price-list-bajaj-auto-price-increase","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bajaj: बजाज की बाइक्स हुईं महंगी, जानें किस मॉडल की कीमत में हुई कितनी बढ़ोतरी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bajaj: बजाज की बाइक्स हुईं महंगी, जानें किस मॉडल की कीमत में हुई कितनी बढ़ोतरी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 18 Feb 2022 07:09 PM IST
विज्ञापन
Bajaj Pulsar 125 Neon
- फोटो : Bajaj Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने भारतीय बाजार में अपने उत्पादों की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी की पल्सर रेंज के जिन मॉडल्स की कीमतें बढ़ाई हैं उनमें Pulsar 125 (पल्सर 125), Pulsar 150 (पल्सर 150) और Pulsar 180 (पल्सर 180) शामिल हैं। इसके अलावा लेटेस्ट मूल्य बढ़ोतरी ने NS सीरीज को भी प्रभावित किया है जिसमें तीन मॉडल शामिल हैं - NS200, NS160, और NS125. कीमतों में हुए इस संशोधन से फुली फेयर्ड RS200 की कीमत भी बढ़ गई है।
Trending Videos
Bajaj Pulsar NS 125
- फोटो : Bajaj Auto
Pulsar Neon की नई कीमतें
Baja Pulsar 125 Neon के ड्रम वैरिएंट की कीमत अब 81,690 रुपये हो गई है। कीमत बढ़ोतरी से पहले यह 80,589 रुपये में मिलती थी। जबकि, Pulsar 125 Neon के डिस्क वैरिएंट की कीमत अब 83,674 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 82,470 रुपये थी। Pulsar 125 स्पिल्ट सीट ड्रम वैरिएंट की कीमत अब 82,797 रुपये हो गई है, जो कीमत बढ़ोतरी से पहले 81,696 रुपये थी। वहीं, Pulsar 125 स्पिल्ट सीट डिस्क वैरिएंट की कीमत अब 86,528 रुपये हो गई है, जो 85,427 रुपये थी।
Baja Pulsar 125 Neon के ड्रम वैरिएंट की कीमत अब 81,690 रुपये हो गई है। कीमत बढ़ोतरी से पहले यह 80,589 रुपये में मिलती थी। जबकि, Pulsar 125 Neon के डिस्क वैरिएंट की कीमत अब 83,674 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 82,470 रुपये थी। Pulsar 125 स्पिल्ट सीट ड्रम वैरिएंट की कीमत अब 82,797 रुपये हो गई है, जो कीमत बढ़ोतरी से पहले 81,696 रुपये थी। वहीं, Pulsar 125 स्पिल्ट सीट डिस्क वैरिएंट की कीमत अब 86,528 रुपये हो गई है, जो 85,427 रुपये थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bajaj Pulsar 180 BS6
- फोटो : Bajaj Auto
Pulsar 180 की नई कीमतें
Bajaj Pulsar 150 Neon की कीमत अब 1,02,547 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 1,01,050 रुपये थी। जबकि, Pulsar 150 सिंगल डिस्क वैरिएंट की कीमत अब 1,09,402 रुपये हो गई, जो पहले 108,134 रुपये थी। Pulsar 150 ट्विन डिस्क वैरिएंट की कीमत अब 1,13,171 रुपये है, जो कीमत बढ़ोतरी से पहले 1,11,776 रुपये थी। वहीं, Pulsar 180 की कीमत अब 1,15,821 रुपये हो गई है, जो पहले 1,14,554 रुपये थी।
Bajaj Pulsar 150 Neon की कीमत अब 1,02,547 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 1,01,050 रुपये थी। जबकि, Pulsar 150 सिंगल डिस्क वैरिएंट की कीमत अब 1,09,402 रुपये हो गई, जो पहले 108,134 रुपये थी। Pulsar 150 ट्विन डिस्क वैरिएंट की कीमत अब 1,13,171 रुपये है, जो कीमत बढ़ोतरी से पहले 1,11,776 रुपये थी। वहीं, Pulsar 180 की कीमत अब 1,15,821 रुपये हो गई है, जो पहले 1,14,554 रुपये थी।
Bajaj Pulsar RS200
- फोटो : Bajaj Auto
Pulsar RS200 की नई कीमतें
Pulsar NS160 ट्विन डिस्क वैरिएंट की कीमत अब 1,19,418 रुपये हो गई है, जो कीमत बढ़ने से पहले 1,16,435 रुपये थी। जबकि, Pulsar NS200 की कीमत 1,35,642 रुपये हो गई है। पहले यह वैरिएंट 1,32,378 रुपये की कीमत में मिलता था। Pulsar NS125 वैरिएंट की कीमत अब 1,01,139 रुपये है, जो पहले 1,00,717 रुपये थी। वही, Pulsar RS200 की कीमत अब 1,63,411 रुपये है, जो कीमत बढ़ोतरी से पहले 1,62,528 रुपये थी। पल्सर मोटरसाइकिल की ये कीमतें हैदराबाद में एक्स-शोरूम की हैं।
Pulsar NS160 ट्विन डिस्क वैरिएंट की कीमत अब 1,19,418 रुपये हो गई है, जो कीमत बढ़ने से पहले 1,16,435 रुपये थी। जबकि, Pulsar NS200 की कीमत 1,35,642 रुपये हो गई है। पहले यह वैरिएंट 1,32,378 रुपये की कीमत में मिलता था। Pulsar NS125 वैरिएंट की कीमत अब 1,01,139 रुपये है, जो पहले 1,00,717 रुपये थी। वही, Pulsar RS200 की कीमत अब 1,63,411 रुपये है, जो कीमत बढ़ोतरी से पहले 1,62,528 रुपये थी। पल्सर मोटरसाइकिल की ये कीमतें हैदराबाद में एक्स-शोरूम की हैं।