{"_id":"620f896f1efb45489119be8b","slug":"kia-seltos-discontinued-variants-kia-carnival-discontinued-variants-kia-seltos-price-and-features-kia-carnival-price-in-india-kia-cars-kia-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kia: किआ ने भारत में सेल्टोस एसयूवी और कार्निवल एमपीवी के इन डीजल वैरिएंट को किया बंद, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Kia: किआ ने भारत में सेल्टोस एसयूवी और कार्निवल एमपीवी के इन डीजल वैरिएंट को किया बंद, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 18 Feb 2022 05:26 PM IST
विज्ञापन
Kia Seltos
- फोटो : Kia
Kia India (किआ इंडिया) ने भारत में अपनी लोकप्रिय Seltos (सेल्टोस) एसयूवी और Carnival (कार्निवल) एमपीवी के कुछ वैरिएंट्स को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने सेल्टोस एसयूवी पर दी जाने वाली मिड-रेंज HTK+ डीजल-ऑटोमैटिक ट्रिम और 7-सीटर प्रीमियम एमपीवी कार्निवल के बेस वैरिएंट को बंद कर दिया है।
Trending Videos
Kia Seltos
- फोटो : Kia
नहीं बताई वजह
किआ इंडिया ने इस फैसले के पीछे कोई खास कारण नहीं बताया है। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि कोरियाई कार निर्माता ने कम मांग के कारण वैरिएंट को हटाया होगा। कार निर्माता ने डीलरों से इन वैरिएंट्स की बुकिंग लेने से इनकार कर दिया है।
किआ इंडिया ने इस फैसले के पीछे कोई खास कारण नहीं बताया है। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि कोरियाई कार निर्माता ने कम मांग के कारण वैरिएंट को हटाया होगा। कार निर्माता ने डीलरों से इन वैरिएंट्स की बुकिंग लेने से इनकार कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kia Seltos
- फोटो : Kia
कितनी थी कीमत
Kia Seltos HTK+ डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.25 लाख रुपये थी। वहीं, Kia Carnival बेस वैरिएंट डीजल ऑटोमैटिक की 25.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी।
Kia Seltos HTK+ डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.25 लाख रुपये थी। वहीं, Kia Carnival बेस वैरिएंट डीजल ऑटोमैटिक की 25.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी।
Kia Seltos
- फोटो : Kia
सेल्टोस के लिए क्या है विकल्प
जो ग्राहक सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक खरीदना चाहते हैं, उन्हें अब GTX+ ऑटोमैटिक वैरिएंट को चुनना होगा, जिसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमत 17.95 लाख रुपये है। यह HTK+ वैरिएंट से 3.7 लाख रुपये ज्यादा महंगा है।
जो ग्राहक सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक खरीदना चाहते हैं, उन्हें अब GTX+ ऑटोमैटिक वैरिएंट को चुनना होगा, जिसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमत 17.95 लाख रुपये है। यह HTK+ वैरिएंट से 3.7 लाख रुपये ज्यादा महंगा है।
विज्ञापन
Kia Carnival MPV
- फोटो : Kia
कार्निवल के ये है ऑप्शन
Carnival MPV 7-सीटर का अब नया बेस वैरिएंट Prestige (प्रेस्टीज) ट्रिम है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 29.99 लाख रुपये है। यह HTK+ डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट से 4.5 लाख रुपये ज्यादा महंगी है।
Carnival MPV 7-सीटर का अब नया बेस वैरिएंट Prestige (प्रेस्टीज) ट्रिम है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 29.99 लाख रुपये है। यह HTK+ डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट से 4.5 लाख रुपये ज्यादा महंगी है।