{"_id":"620f600fe632a1075c222038","slug":"renault-triber-limited-edition-launched-renault-triber-mpv-cross-one-lakh-major-sales-milestone-in-india-renault-launches-new-variant-of-triber-mpv","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Renault: रेनो Triber MPV की बिक्री एक लाख यूनिट्स के पार, लॉन्च किया नया लिमिटेड एडिशन वैरिएंट, जानें कीमत और शानदार फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Renault: रेनो Triber MPV की बिक्री एक लाख यूनिट्स के पार, लॉन्च किया नया लिमिटेड एडिशन वैरिएंट, जानें कीमत और शानदार फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 18 Feb 2022 02:29 PM IST
विज्ञापन
Renault Triber Limited Edition
- फोटो : Renault
भारत की सबसे किफायती तीन-पंक्ति 7-सीटर एमपीवी में से एक Renault Triber (रेनो ट्राइबर) ने बिक्री का एक बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है। फ्रांसीसी कार निर्माता ने एलान किया है कि उसने जून, 2019 में लॉन्च होने के बाद से भारत में ट्राइबर एमपीवी की एक लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है।
Trending Videos
Renault Triber
- फोटो : Renault
वैरिएंट्स और कीमत
Renault Triber MPV चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें RXE, RXL, RXT और RXZ स्पेक मॉडल शामिल हैं। Renault Triber 7-सीटर एमपीवी इस समय 5.76 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बेची जाती है।
Renault Triber MPV चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें RXE, RXL, RXT और RXZ स्पेक मॉडल शामिल हैं। Renault Triber 7-सीटर एमपीवी इस समय 5.76 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बेची जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Renault Triber Global NCAP Crash Test
- फोटो : NCAP
4-स्टार सेफ्टी रेटिंग
हालांकि नई ट्राइबर में कई कॉस्मेटिक बदलाव और तकनीकी अपडेट किए गए हैं, लेकिन सुरक्षा फीचर्स काफी हद तक पिछले एडिशन के जैसे ही हैं। इसने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सबसे सुरक्षित कारों में से एक के रूप में 4-स्टार रेटिंग भी हासिल की।
हालांकि नई ट्राइबर में कई कॉस्मेटिक बदलाव और तकनीकी अपडेट किए गए हैं, लेकिन सुरक्षा फीचर्स काफी हद तक पिछले एडिशन के जैसे ही हैं। इसने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सबसे सुरक्षित कारों में से एक के रूप में 4-स्टार रेटिंग भी हासिल की।
Renault Triber Easy-R AMT
- फोटो : For Reference Only
नया लिमिटेड एडिशन वैरिएंट लॉन्च
रेनो ने Renault Triber Limited Edition (रेनो ट्राइबर लिमिटेड एडिशन) वैरिएंट को 7.24 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर भी पेश किया है। फ्रांसीसी कार निर्माता ने शुक्रवार से इस लिमिटेड एडिशन वैरिएंट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
रेनो ने Renault Triber Limited Edition (रेनो ट्राइबर लिमिटेड एडिशन) वैरिएंट को 7.24 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर भी पेश किया है। फ्रांसीसी कार निर्माता ने शुक्रवार से इस लिमिटेड एडिशन वैरिएंट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Renault Triber Interior
- फोटो : Renault
इंजन और इंटीरियर डिटेल्स
Renault Triber लिमिटेड एडिशन RXT वैरिएंट पर आधारित है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो मैनुअल और Easy-R AMT दोनों ट्रांसमिशन के साथ आता है। Renault Triber Limited Edition नए अकाजा फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पियानो ब्लैक फिनिश के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड, फुल डिजिटल व्हाइट एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम रिंग के साथ HVAC नॉब्स और ब्लैक इनर डोर हैंडल के साथ आता है।
Renault Triber लिमिटेड एडिशन RXT वैरिएंट पर आधारित है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो मैनुअल और Easy-R AMT दोनों ट्रांसमिशन के साथ आता है। Renault Triber Limited Edition नए अकाजा फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पियानो ब्लैक फिनिश के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड, फुल डिजिटल व्हाइट एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम रिंग के साथ HVAC नॉब्स और ब्लैक इनर डोर हैंडल के साथ आता है।