सब्सक्राइब करें

JLR: जगुआर लैंड रोवर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ की साझेदारी, ग्राहकों के लिए बदल जाएगा मॉडर्न लग्जरी अनुभव

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 18 Feb 2022 01:22 PM IST
विज्ञापन
Jaguar Land Rover NVIDIA to Collaborate on in Vehicle Software NVIDIA Announces Partnership with Jaguar Land Rover
Jaguar Land Rover NVIDIA Partnership - फोटो : Jaguar Land Rover
जगुआर लैंड रोवर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और कंप्यूटिंग में दिग्गज खिलाड़ी एनविडिया के साथ कई वर्षों की दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत जगुआर लैंड रोवर और एनविडिया अगली पीढ़ी के वाहनों में ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम के साथ एआई से लैस सर्विसेज संयुक्त रूप से विकसित करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को काफी शानदार अनुभव मिलेगा।


2025 से सभी नए जगुआर और लैंड रोवर वाहनों का निर्माण सॉफ्टवेयर से परिभाषित प्लेटफॉर्म एनविडिया ड्राइव पर किया जाएगा। इससे काफी विशाल पैमाने पर उपभोक्ताओं को सक्रिय सुरक्षा, ऑटोमेटेड ड्राइविंग, पार्किंग सिस्टम के साथ ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी मिलेगा। इस गाड़ी के सिस्टम को एआई फीचर्स से लैस किया जाएगा, जो ड्राइवर और गाड़ी में बैठे यात्रियों की निगरानी करेगा। इसके साथ ही वाहन के माहौल का आधुनिक तरीके से विजुलाइज किया जाएगा। 
Trending Videos
Jaguar Land Rover NVIDIA to Collaborate on in Vehicle Software NVIDIA Announces Partnership with Jaguar Land Rover
Jaguar Land Rover Defender 90 SUV - फोटो : Jaguar Land Rover
संपूर्ण रूप से दिए गए अलग-अलग तरह के कई सोल्यूशंस एनविडिया ड्राइव हाइपेरियॉन पर बेस्ड है, जिसमें ड्राइव ऑरिन, केंद्रीयकृत एवी कंप्यूटर्स, ड्राइव एवी और ड्राइव आइएक्स सॉफ्टवेयर, सुरक्षा, सिक्युरिटी और नेटवर्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। इस गाड़ी के आसपास सेंसर्स भी है। ड्राइव ऑरिन कार का एआई ब्रेन है। इसका संचालन जगुआर लैंड रोवर ऑपरेटिंग सिस्टम से होता है। ड्राइव हाइपेरियॉन गाड़ी का सेंट्रल नर्वस सिस्टम है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Jaguar Land Rover NVIDIA to Collaborate on in Vehicle Software NVIDIA Announces Partnership with Jaguar Land Rover
Jaguar Land Rover Range Rover SV - फोटो : Land Rover
जगुआर लैंड रोवर एआई मॉडल्स सै लैस गाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए भी कंपनी में विकसित डेटा सेंटर के साथ एनविडिया डीजीएक्स समाधानों का लाभ उठाएगा। पलक झपकते ही भौतिक और सटीक सिम्युलेशन के लिए एनविडिया ओम्नीवर्स पर निर्मित ड्राइव सिम सॉफ्टवेयर का लाभ उठाया जाएगा। जगुआर लैंड रोवर के सॉफ्टवेयर से परिभाषित फीचर्स और इसके एक सिरे से दूसरे सिरे तक सत्यापन और वैधता की तकनीक वाहन की पूरी लाइफ में ओवर-द-ईयर सॉफ्टवेयर अपडेट्स के जरिए ड्राइविंग में मदद करने वाली नई ऑटोमेटेड ड्राइविंग सर्विसेज प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। 
Jaguar Land Rover NVIDIA to Collaborate on in Vehicle Software NVIDIA Announces Partnership with Jaguar Land Rover
JLR NVIDIA Partnership, Thierry Bolloré CEO Jaguar Land Rover, Jensen Huang CEO NVIDIA - फोटो : Jaguar Land Rover
जगुआर लैंड रोवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थियरी बोल्लोरे ने कहा, "इंडस्ट्री के दिग्गज एनविडिया के साथ साझेदारी और ज्ञान का आदान-प्रदान कार को नए फीचर्स से लैस करने की फिर से कल्पना करने की हमारी रणनीति को आकार देने के लिए आवश्यक है, जिससे गुणवत्ता, तकनीक और स्थिरता के नए मानदंड तय होंगे।"

उन्होंने कहा, "जगुआर लैंड रोवर समझदार उपभोक्ताओं के लिए दुनिया की सबसे ज्यादा पसंदीदा लग्जरी गाड़ियों का निर्माता बनेगा। इसी के साथ यह उपभोक्ताओं को सेवाएं भी प्रदान करेगा। एनविडिया के साथ हमारी दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी भविष्य में बनने वाले हमारे वाहनों की क्षमता को बढ़ाने के लिए नई राह खोलेगी। इस बिजनेस को वास्तविक रूप से वैश्विक और डिजिटल पावरहाउस में बदलना जारी रखा जाएगा।" 
विज्ञापन
Jaguar Land Rover NVIDIA to Collaborate on in Vehicle Software NVIDIA Announces Partnership with Jaguar Land Rover
Jaguar Land Rover Range Rover SV - फोटो : Land Rover
एनविडिया के संस्थापक और सीईओ जेनसन हुआंग ने कहा, "अगली पीढ़ी की कारें ऑटोमोटिव को सबसे विशाल और सबसे उन्नत तकनीक उद्योगों में से एक के रूप में बदलेंगी। सॉफ्टवेयर से परिभाषित, प्रोग्राम करने योग्य कारों के बेड़े नई-नई कार्यप्रणाली प्रदान करेंगे और गाड़ी के पूरे चक्र के लिए सेवायें प्रदान करेंगे। हम यातायात के साधनों के भविष्य की फिर से कल्पना करने और सबसे आधुनिक कारें बनाने के लिए जगुआर लैंड रोवर से साझेदारी कर काफी उत्साहित हैं।"

जगुआर लैंड रोवर का उद्देश्य 2039 तक अपनी आपूर्ति श्रृंखला, उत्पादों और परिचालन में शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करना है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed